6 महीने मुफ्त राशन देने का ऐलान, इस राज्य के CM बोले 'महंगाई बहुत ज़्यादा है.. आम आदमी को दो वक्त की रोटी भी मुश्किल' |Announcement to give free ration for 6 months, CM of this state said 'Inflation is very high.. Even bread for two times is difficult for common man

6 महीने मुफ्त राशन देने का ऐलान, इस राज्य के CM बोले ‘महंगाई बहुत ज़्यादा है.. आम आदमी को दो वक्त की रोटी भी मुश्किल’

6 महीने मुफ्त राशन देने का ऐलान, इस राज्य के सीएम बोले 'महंगाई बहुत ज़्यादा है.. आम आदमी को दो वक्त की रोटी भी मुश्किल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : November 6, 2021/2:28 pm IST

Free Ration Scheme : दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी है। आम आदमी पार्टी (आप) सरकार अपनी फ्री राशन योजना (Free Ration Scheme) अगले 6 महीने के लिए बढ़ाने जा रही है। केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत मुफ्त राशन वितरण को 30 नवंबर से आगे बढ़ाने से इनकार के बाद केजरीवाल सरकार ने यह निर्णय लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

read more: पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में व्यक्ति पर मामला दर्ज

Free Ration Scheme : केजरीवाल ने आज ट्वीट कर कहा, ”महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है। आम आदमी को दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो रही है। कोरोना की वजह से कई बेरोजगार हो गए प्रधानमंत्री जी, गरीबों को मुफ्त राशन देने की इस योजना को कृपया छः महीने और बढ़ाया जाए। दिल्ली सरकार अपनी फ्री राशन योजना छह महीने के लिए बढ़ा रही है।”

read more: मोदी जी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फ़ेल हैं: राहुल
दिल्ली में 2000 से अधिक राशन की दुकानें हैं। दिल्ली में 17.77 लाख कार्ड धारक हैं और लगभग 72.78 लाख लाभार्थी हैं। दिल्ली सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) 2013 और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों को मुफ्त राशन वितरित करती है। सरकार ने इस साल जुलाई से वन नेशन वन राशन कार्ड (ONORC) योजना के तहत राशन का वितरण भी शुरू कर दिया है।

 

 
Flowers