मेघालय में कार्यकर्ता की हत्या के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
मेघालय में कार्यकर्ता की हत्या के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
शिलांग, 13 जनवरी (भाषा) मेघालय में कार्यकर्ता दिलसेंग एम संगमा की हत्या के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिससे इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि एक गारो संगठन का नेतृत्व करने वाले दिलसेंग पर नौ जनवरी को उस समय हमला हुआ था जब वह वेस्ट गारो हिल्स जिले के राजाबाला क्षेत्र में अवैध पत्थर खनन होने के संदेह में विरोध जताने के लिए कुछ अन्य कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचे थे।
उन्होंने बताया कि दिलसेंग की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद एक अन्य कार्यकर्ता अब भी गंभीर अवस्था में हैं।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) एटी संगमा के मुताबिक, दिलसेंग और उनके साथी कार्यकर्ताओं पर हमले के पीछे अवैध पत्थर खनन में शामिल माफियाओं का हाथ होने का अंदेशा है।
संगमा ने बताया कि लगातार छापेमारी के बाद सोमवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मामले में तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
संगमा के अनुसार, जांच आगे बढ़ रही है और मामले में कुछ और गिरफ्तारियां भी संभव हैं।
दिलसेंग की हत्या को लेकर वेस्ट गारो हिल्स जिले के कुछ हिस्सों में तनाव फैल गया, जिसके मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात करने पड़े और शांति समिति की बैठकें बुलाई गईं।
मुख्यमंत्री कॉनरेड के संगमा ने दिलसेंग की हत्या की निंदा की। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने का भरोसा दिलाया।
भाषा पारुल नरेश
नरेश

Facebook


