PM किसान योजना से जुड़े लाभार्थियों को एक और बड़ा लाभ, आज से मिलेगी ये ‘फ्री’ सुविधा

PM Kisan yojana Update : दरअसल भारतीय डाक विभाग एक नई योजना की तैयारी पर काम कर रहा है..

  •  
  • Publish Date - June 13, 2022 / 02:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

PM Kisan Yojan 14th Kist Update

नई दिल्ली। पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को अब अपनी किश्त के पैसों को लेने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल भारतीय डाक विभाग एक नई योजना की तैयारी पर काम कर रहा है

अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लाभार्थियों को अब एक और बड़ा लाभ आज से मिलने जा रहा है और आपको इस जानकारी के बारे में पता होना ज़रूरी है

आज से किश्त के पैसों के लिए नहीं जाना होगा बैंक

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लिए आज से अपनी किश्त के पैसों के लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने की ज़रुरत नहीं है। दरअसल भारतीय डाक विभाग (India Post) एक नई योजना लेकर आ रहा है।

क्या है यह योजना

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत डाकियों द्वारा घर-घर जाकर पीएम किसान स्कीम का पैसा किसानों को पहुँचाए जाएँगे। किसानों को सुविधा देने के लिए डाक विभाग 13 जून यानि आज से एक विशेष अभियान की शुरुआत करने जा रहा है।

कैसे मिलेंगे किसानों को पैसे

डाकघर के इस विशेष अभियान में डाकिया घर-घर जाकर एक हैंड-होल्ड मशीन पर अंगूठा लगवाकर उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि की रकम सौंपेगे। केंद्र सरकार द्वारा डाक विभाग को किसानों को घर-घर जाकर रकम सौंपने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए भारतीय डाक विभाग को सरकार ने विशेष अधिकार भी दिए हैं। अब तक बैंक के अलावा किसान खुद डाकघर जाकर पैसा निकालते थे।

किसानों के लिए है निःशुल्क सेवा

किसानों को मिलने वाली यह सुविधा निःशुल्क है। डाक विभाग ने पोस्ट ऑफिस (Post office) के अधिकारियों को इस बारे में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। 13 जून तक सभी डाकघर क्षेत्र के डाकियों को पीएम किसान स्कीम की रकम दी जाएगी, जिसके बाद डाकिए उस रकम को किसानों के घरों तक पहुँचाएंगे। इसके लिए किसानों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। किसानों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार यह बड़ा कदम उठा रही है।

बता दें कि पिछले महीने की आखिरी तारीख यानि 31 मई को पीएम मोदी ने देश के लगभग 12 करोड़ किसानों को पीएम किसान योजना की 11वीं किश्त जारी की थी।