अरुणाचल में कोरोना वायरस संक्रमण का एक और मामला आया
अरुणाचल में कोरोना वायरस संक्रमण का एक और मामला आया
ईटानगर, दो अप्रैल (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण का एक और मामला सामने आया, जिससे राज्य में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 64,486 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जम्पा ने बताया कि ताजा मामला अनजाव जिले में दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि अरुणाचल में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का एक भी मामला सामने न आने से मृतकों की संख्या 296 पर बनी रही।
जम्पा के मुताबिक, राज्य में अब तक कुल 64,188 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और वहां केवल दो उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं, जिनमें से एक अनजाव और दूसरा शी-योमी जिले में है।
उन्होंने बताया कि अरुणाचल में एक अप्रैल तक 16,63,792 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है।
जम्पा के अनुसार राज्य में कुल 12,69,329 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है और इनमें से 74 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।
भाषा पारुल संतोष
संतोष

Facebook



