केरल में एमपॉक्स का एक और मामला सामने आया

केरल में एमपॉक्स का एक और मामला सामने आया

केरल में एमपॉक्स का एक और मामला सामने आया
Modified Date: September 27, 2024 / 06:05 pm IST
Published Date: September 27, 2024 6:05 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 27 सितंबर (भाषा) केरल में एमपॉक्स का एक और मामला सामने आया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि जिन लोगों में इसके लक्षण सामने आए हैं, उन्हें उपचार कराने की सलाह दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि स्थिति का आकलन करने के लिए शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

 ⁠

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि मरीज के संपर्क में आने वालों सूची तैयार करने समेत एहतियाती कदम उठाये गये हैं।

मंत्री ने विदेश से राज्य में पहुंचे सभी लोगों से आग्रह किया कि वे किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देने पर स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें और उपचार कराएं।

मंत्री ने एक बयान में कहा, ‘सभी जिलों में पृथकवास सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।’

स्वास्थ्य विभाग ने 23 सितंबर को एमपॉक्स की रोकथाम और उपचार के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी करने की योजना की घोषणा की थी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ( डब्ल्यूएचओ) द्वारा 2022 में एमपॉक्स को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किए जाने के बाद से भारत में इसके 30 मामले सामने आए हैं।

भाषा

योगेश पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में