चौतरफा घिरे पाकिस्तान ने जारी किया कुलभूषण का एक और वीडियो 

चौतरफा घिरे पाकिस्तान ने जारी किया कुलभूषण का एक और वीडियो 

चौतरफा घिरे पाकिस्तान ने जारी किया कुलभूषण का एक और वीडियो 
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: January 4, 2018 3:09 pm IST

पाकिस्तानी सरकार ने अपनी जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का एक नया वीडियो जारी किया है। वीडियो में कुलभूषण यह कहते हुए दिखा रहा है कि वह पूरी तरह से ठीक हैं और मुझे यहां कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। वीडियों में कुलभूषण भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों पर अपनी मां और पत्नी के साथ दुव्र्यवहार करने का भी आरोप लगाया है।


वीडियो में कुलभूषण कह रहा है कि जब उनकी मां और पत्नी उनसे मिलने आई थीं तो वह काफी दबाव में थीं और उनकी आंखों में डर नजर आ रहा था। कुलभूषण कह रहा है कि उनसे मिलने आईं उनकी मां पर भारतीय राजनयिक चिल्‍ला रहे थे। यह वीडियो पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है। लेकिन इसकी सत्यता पर भरोसा करना बेहद मुश्किल है। 

वीडियो सामने आने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है। पाकिस्तान शुरू से ऐसा कर रहा है। उन्हें अब इस बात का एहसास हो जाना चाहिए कि ऐसी हरकतों में विश्वसनीयता हासिल नहीं की जा सकती 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में