एलोपैथी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद रामदेव का एक और वीडियो सामने आया

एलोपैथी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद रामदेव का एक और वीडियो सामने आया

एलोपैथी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद रामदेव का एक और वीडियो सामने आया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: May 27, 2021 10:49 am IST

देहरादून, 27 मई (भाषा) एलोपैथी के खिलाफ रामदेव की अपमानजनक टिप्पणी पर जारी विवाद के बीच अब एक और विवादास्पद वीडियो सामने आया है जिसमें योगगुरू सोशल मीडिया पर चल रहे ‘अरेस्ट रामदेव’ ट्रेंड पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कह रहे हैं कि उन्हें कोई गिरफ्तार नहीं कर सकता ।

‘अरेस्ट रामदेव’ ट्रेंड के बारे में बताए जाने पर उसका मजाक बनाते हुए योग गुरू वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं कि ‘अरेस्ट तो खैर उनका बाप भी नहीं कर सकता स्वामी रामदेव को ।’

इन ट्रेंड को गंभीरता से लेने लायक न माने जाने का संकेत देते हुए उन्होंने कहा, ‘(वे) एक शोर मचा रहे हैं कि रामदेव को गिरफतार करो । कभी कुछ चलाते हैं कभी कहते हैं कि ठग रामदेव, कभी महाठग रामदेव, कभी गिरफ्तार रामदेव । चलाते रहते हैं, उनको चलाने दो ।’

 ⁠

देहरादून के एक एलोपैथिक चिकित्सक ने कहा कि योग गुरू के ताजा वीडियो से प्रदर्शित हो रहा है कि वह एलोपैथी और एलोपैथिक चिकित्सकों के बारे में ‘असंवेदनशील’ टिप्पणी करने के बाद बिल्कुल भी शर्मिंदा नहीं है

उन्होंने कहा, ‘रामदेव का बयान अहंकार से भरा हुआ है । यह दिखाता है कि वह अपने आपको कानून से उपर मानते हैं ।’

भाषा दीप्ति रंजन

रंजन


लेखक के बारे में