केरल के अथिरापिल्ली वन में एंथ्रेक्स बीमारी फैली, जिला प्रशासन ने कहा: चिंता की कोई बात नहीं
केरल के अथिरापिल्ली वन में एंथ्रेक्स बीमारी फैली, जिला प्रशासन ने कहा: चिंता की कोई बात नहीं
त्रिशूर/तिरुवनंतपुरम, 30 जून (भाषा) केरल के अथिरापिल्ली वन क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में एंथ्रेक्स संक्रमण के कारण कई जंगली सूअरों की मौत हो जाने के बाद त्रिशूर की जिलाधिकारी वी. कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है।
कुमार ने मीडियाकर्मियों से कहा कि क्षेत्र के मवेशियों समेत पालतू जानवरों में अभी इस बीमारी के लक्षण नजर नहीं दिखे हैं। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के जानवरों से इंसान में पहुंचने की आशंका बहुत क्षीण है।
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए किसी तरह की चिंता या डर की जरूरत नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि फिर भी सावधानी के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है तथा एहतियात के तौर पर क्षेत्र में मवेशियों के लिए टीकाकरण अभियान चल रहा है।
इस बीच, राज्य के वनमंत्री ए. के. सशिंद्रम ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं द्वारा इस मुद्दे पर पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस मामले को स्वास्थ्य के साथ ही पशुपालन विभाग गंभीरता से ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि त्रिशूर की जिलाधिकारी ने एंथ्रेक्स के चलते जंगली सुअरों की मौत की खबर मिलने पर तत्काल जिलास्तर पर एक बैठक बुलायी जिसमें वह और राज्य के राजस्व मंत्री के. राजन ऑनलाइन शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को स्थिति पर नियमित रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
इससे पहले, जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा था कि मवेशियों के टीकाकरण जैसे एहतियाती कदम पशुपालन विभाग द्वारा उठाये जा रहे हैं, इसलिए बीमारी के फैलने को लेकर चिंतिंत होने की कोई जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि वनक्षेत्र में एंथ्रेक्स से पांच-छह जंगली सूअरों की मौत हुई है।
बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा था कि अथिरापिल्ली वन क्षेत्र में जंगली सूअरों में एंथ्रेक्स की मौजूदगी की पुष्टि हुई है।
जॉर्ज ने कहा था, ‘‘अथिराप्पिल्ली वन क्षेत्र में जंगली सूअरों की मौत हुई है। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग और वन विभाग ने जांच की। उनके नमूनों का एंथ्रेक्स संक्रमण की पुष्टि करने के लिए परीक्षण किया गया।’’
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एंथ्रेक्स के प्रसार को रोकने के लिए तत्काल कदम उठा रहा है।
एंथ्रेक्स मिट्टी में प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला जीवाणु है जो आमतौर पर घरेलू और जंगली जानवरों के संपर्क में आने पर उन्हें प्रभावित करता है।
भाषा राजकुमार अविनाश
अविनाश

Facebook



