धनकुबेर निकला एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, बैंक खाता देकर चौंक गए अधिकारी, लाखों रुपए के आभूषण बरामद

धनकुबेर निकला एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, बैंक खाता देकर चौंक गए अधिकारी:Anti Corruption Bureau Raid to Water Resources Department Engineer's House

धनकुबेर निकला एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, बैंक खाता देकर चौंक गए अधिकारी,  लाखों रुपए के आभूषण बरामद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: October 2, 2022 2:21 pm IST

बेरहामपुरः ओडिशा के गंजम जिले में जल संसाधन विभाग के एक सहायक कार्यकारी अभियंता को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, इंजीनियर पर आय के ज्ञात स्रोत से 102 प्रतिशत अधिक संपत्ति रखने का आरोप है।

Read more : 300 से अधिक वर्षो से चली आ रही प्रथा होगी बंद, रावण के साथ नहीं जलेंगे कुंभकरण और मेघनाद के पुतले 

भ्रष्टाचार रोधी सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को गंजम जिले में बघुआ सिंचाई परियोजना के सहायक कार्यकारी अभियंता विष्णु चरण साहू को गिरफ्तार कर लिया। सतर्कता विभाग की टीम को शुक्रवार को गंजम जिले में नौ स्थानों पर तलाशी के दौरान बेहरामपुर के बिजय बिहार मोहल्ले में 1.38 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति का पता लगा, जो विष्णु चरण साहू के नाम पर बताई जा रही हैं।

 ⁠

Read more : दशहरे से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा ​तोहफा, सरकार ने बोनस देने का किया ऐलान, खाते में आएगी मोटी रकम

सतर्कता विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इसके अलावा साहू के पास 85.33 लाख रुपये की बैंक, डाकघर और बीमा जमा राशि, 9.99 लाख रुपये मूल्य का चार पहिया वाहन, 1.61 लाख रुपये से अधिक मूल्य के तीन दोपहिया वाहन, 8.35 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने और 11.48 लाख रुपये का घरेलू सामान बरामद किया गया।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।