राज्य सरकार के संयुक्त सचिव गिरफ्तार, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए, घर से मिली बेहिसाब नकदी
अधिकारी के आवास की तलाशी लेने पर भी वहां से 49.247 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी जब्त की गई है।
Govt of Assam Joint Secretary KK Sharma arrested
Govt of Assam Joint Secretary KK Sharma arrested : गुवाहाटी। असम पुलिस के सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय ने असम सरकार के संयुक्त सचिव केके शर्मा को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी उस दौरान हुई जब वह सुरक्षा फर्म लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए एक शिकायतकर्ता से 90,000 रुपये की रिश्वत ले रहे थे। अधिकारी के आवास की तलाशी लेने पर भी वहां से 49.247 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी जब्त की गई है।
read more: Video: सब्जी की गाड़ी में बांधकर दो युवकों को घसीटा, बेहरमी से पिटाई का वीडियो वायरल
Directorate of Vigilance&Anti-Corruption of Assam Police arrested KK Sharma,ACS,Joint Secy to Govt of Assam while he was accepting a Rs 90,000 bribe from a complainant for renewal of security firm license. Rs 49.247 lakhs unaccounted cash seized in further search of his residence pic.twitter.com/9VsKjKmfRv
— ANI (@ANI) October 29, 2022

Facebook



