Anti-rape bill introduced in West Bengal assembly
जबलपुर- डेंगू का फैलाव देखकर सड़क पर निकले भाजपा विधायक अभिलाष पाण्डेय
खुद जागरूकता रथ चलाकर लोगों को बताए डेंगू से बचाव के उपाय
गली गली जागरूकता रथ लेकर घूमे विधायक
क्षेत्र में की कई जागरूकता रथों और हैल्थ कैम्प की शुरुआत।
धार-
आधी रात छात्रावास में घुसा बाढ़ का पानी
छत्रावास के पास चल रहा था पुलिया निर्माण का कार्य
छात्रावास अधीक्षक थे अवकाश पर
संरपंच और स्थानीय बीजेपी नेता ने सभी बच्चों को निकाला बहार
सहायक आयुक्त ने कहा अधीक्षक अवकाश पर थे
अधिकारी सूचना के बाद पंहुच गए थे
डही के शासकीय छात्रावास ग्राम बड़वान्या का मामला
सीधी-
नपा के कर्मचारियों की लापरवाही से गई मवेशियों की जान
गौ सेवा दल ने की कर्मचारियों पर FIR की मांग
CMO ने 6 कर्मचारियों को किया सस्पेंड
देर रात पशुओं को पकड़कर मानस भवन में किया बंद
चारा पानी के पानी के अभाव में हुई मौत
FIR के बाद मृत पशुओं को PM के लिए भेजा
नगर पालिका सीधी का मामला
कैबिनेट की अगली बैठक खरगोन जिले के महेश्वर में होगी
अहिल्या देवी के सम्मान में महेश्वर में होगी अगली कैबिनेट बैठक
बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सीएम ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दी जानकारी
अहिल्या देवी के 300वें जन्मोत्सव वर्ष
अहिल्या देवी के योगदान को बैठक में स्मरण किया गया
राजधानी रायपुर में लुटेरों के हौंसले बुलंद...महिला मित्र के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले नाबालिग को चाकू मारकर लूट....शहर के वीआईपी रोड पर मॉर्निंग वॉक पर गए नाबालिग का मोबाइल पैसे और एयरपोड लूटकर लुटेरे हुए फरार....फरार आरोपियों की दुपहिया की मुड़ी प्लेट ठीक कर नंबर देखने के प्रयास में लुटेरों ने 17 साल के नाबालिग को पीठ और पेट में मारा चाकू....संदेहियों का सीसीटीवी आया सामने...सभी लुटेरे फरार....माना थाना इलाके का मामला....
बिलासपुर_
रेल यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी
SECR की 11 ट्रेनें रद्द, दो ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के मध्य नई लाइन का होगा कमीशनिंग
प्री-एनआई व एनआई का किया जायेगा वर्क
23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक प्रभावित रहेंगी ट्रेनें
रद्द ट्रेनें_
1) दिनांक 27 सितंबर एवं 01 व 04 अक्टूबर 2024 को यशवंतपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12251 यशवंतपुर–कोरबा वेनगंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2) दिनांक 29 सितंबर एवं 03 व 06 अक्टूबर 2024 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12252 कोरबा-यशवंतपुर वेनगंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
3) दिनांक 25 व 28 सितंबर एवं 02 व 05 अक्टूबर 2024 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22647 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
4) दिनांक 23, 26 व 30 सितंबर एवं 03 अक्टूबर 2024 को कोचुवेली से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22648 कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
5) दिनांक 23 व 30 सितंबर 2024 को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07005 सिकंदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
6) दिनांक 26 सितंबर एवं 03 अक्टूबर 2024 को रक्सौल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07006 रक्सौल- सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
7) दिनांक 28 सितंबर एवं 05 अक्टूबर 2024 को हैदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07051 हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
8) दिनांक 01 एवं 08 अक्टूबर 2024 को रक्सौल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07052 रक्सौल- सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
9) दिनांक 23, 25 व 30 सितंबर एवं 02 अक्टूबर 2024 को पटना से रवाना होने वाली गाडी संख्या 03253 पटना - सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
10) दिनांक 25 सितंबर एवं 02 अक्टूबर 2024 को हैदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07255 हैदराबाद – पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
11) दिनांक 27 सितंबर एवं 04 अक्टूबर 2024 को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07256 सिकंदराबाद – पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें_
01) दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को दरभंगा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा – सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया पेद्दपल्ली – निजामाबाद के रास्ते सिकंदराबाद पहुंचेगी।
02) दिनांक 24 सितंबर 2024 को रक्सौल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल – सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया पेद्दपल्ली – निजामाबाद के रास्ते सिकंदराबाद पहुंचेगी।
*छत्तीसगढ़ राज्य पेंशनर महासंघ की बैठक में दिया बयान*
*बैठक में विजय बघेल ने कर्मचारियों को कहा*
*मैंने कर्मचारियों की मांग पर मुख्यमंत्री से चर्चा की है*
*उलझा कर मत रखिए, अपनी हंसी मत उड़ाइए*
*कर्मचारियों के आंदोलन में मैं भी शामिल होऊंगा*
*मोदी गारंटी झूठी ना हो इस पर तत्काल निर्णय करें*
*आग सुलग रही है कभी भी विस्फोट हो सकता है*
*मुझे टिकट मिले या ना मिले चिंता नहीं करता*
भोपाल
भोपाल के स्टेट म्यूजियम में 8 से 10 करोड़ रुपये कीमत के सिक्कों औए जेवरों की चोरी
चोरी के बाद समान लेकर दीवार फांदते समय गिरा चोर, समान सहित गिरफ्तार
संडे रात को म्यूजियम में देखने के बहाने घुसा, रात अंदर ही छुपा
म्यूजियम में ब्रिटिश काल,नवाबी काल, गुप्त काल के सोने चांदी के रखे है सिक्के और जेवरात
पूरे म्यूजियम में 50 करोड़ से ज्यादा के सिक्के रखे है
म्यूजियम के दालान में ही बेहोश मिला चोर, बाजू में पड़ा था चोरी का सामान
नंदकुमार साय ने BJP की ऑनलाइन सदस्यता ली
BJP की सदस्यता लेने के बाद नंदकुमार साय ने कहा
कोई नाराजगी नहीं है, मामला ठीक हो गया है
मेरी जिम्मेदारी पार्टी तय करेगी: नंदकुमार साय
BJP में सक्रिय लोगों को ढूंढने का काम हो रहा है
BJP में 70+उम्र के बाद पद नहीं देने की चर्चा थी
इसके कारण छग-मप्र के कई नेता इधर-उधर हुए
बाद में BJP ने इस नियम को हटा दिया था
बिलासपुर_
आदिवासी नेता नंदकुमार साय के भाजपा की सदस्यता लेने पर बोले पीसीसी चीफ दीपक बैज
भाजपा में आदिवासी नेताओं का क्या हालत है सब अच्छे से जान रहे हैं
बेचारे साय जी मुख्यमंत्री बनकर खुद फंस गए हैं
ना इधर के हैं ना उधर के
दिल्ली का सुनें कि नागपुर का उनको खुद को पता नहीं है सरकार कौन चला रहा है प्रदेश की जनता देख रही है
भाजपा जाने का उनका अपना विचार है
उनको बधाई और शुभकामनाएं देता हूं
बलौदाबाजार-
विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड बढाई गई
7 दिनों तक बढ़ाई गई न्यायायिक रिमांड
9 सितंबर तक बढ़ाई गई न्यायायिक रिमांड
आज CJM कोर्ट में VC के माध्यम से हुई सुनवाई
आगजनी और हिंसा मामले में जेल में बंद है विधायक देवेंद्र यादव
एमवाय अस्पताल में महिला डॉक्टर से बदसलूकी का मामला
IBC 24 पर अटेंडर मोनू जैन ने मांगी माफी
शनिवार रात हुई घटना के लिए महिला डॉक्टर से मांगी माफी
मैं डॉक्टर दीदी के पैर पड़ता हूं की वो मुझे माफ करे - मोनू जैन
मुझसे गलती हुई है... आगे से नहीं होगी - मोनू जैन
मोनू जैन ने अस्पताल प्रबंधन को सौंपा है माफी नामा
पीड़ित महिला डॉक्टर ने भी आईबीसी के माध्यम से रखी अपनी बात
अटेंडर ने माफी मांगी है, माफीनामा भी दिया है
इंटरनल चर्चा के बाद में कंप्लेंट वापस लेती हूं
अब आगे और कोई एक्शन की नहीं है मांग - पीड़िता
रायपुर ब्रेकिंग,
सदस्यता अभियान पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का बयान
भाजपा भगवान के द्वारा निर्मित की गई पार्टी है ,इस पार्टी का सदस्य बनकर हम देवदूत बन सकते हैं ,
जिस पार्टी को भगवान ने भाग्य विधाता बनाया है ,भारत माता के वैभव को बढ़ाने वाले कार्यकर्ता बना सकते हैं.
ज्यादा से ज्यादा लोग सदस्य बने मैं आग्रह करता हूं ,
दंतेवाड़ा , बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के मारे जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुरक्षा बल के अफसर और जवानों को दी बधाई,
सोशल मीडिया X परमें ट्वीट किया कि
दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में अब तक 9 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है ,
इसके साथ ही बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों द्वारा 13 सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार किए जाने की भी खबर प्राप्त हुई है ,
*निश्चित ही यह सुरक्षाबल के जवानों के लिए बड़ी सफलता है , मैं इस अभियान में शामिल सभी सुरक्षा अधिकारियों, जवानों की बहादुरी को सलाम करता हूं और बधाई देता हूं ,
नक्सलवाद के खात्मे तक हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी ,
मध्यप्रदेश में कानून का राज्य स्थापित होगा....
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का पालन हमने किया....
मध्यप्रदेश में माइक हटाने का काम किया...
मध्यप्रदेश में सुशासन का राज्य स्थापित होगा....
हमारी सरकार गरीब की आंखों के आंसू पोछने का काम करेगी...
जो व्यक्ति सक्षम नहीं है उसके साथ सरकार खड़ी है
बिलासपुर-
शहर में फिर हुई चाकूबाजी
युवक ने किया दूसरे युवक पर चाकू से हमला
लड़की के विवाद में दिया घटना को अंजाम
घायल युवक का सिम्स में इलाज जारी
जतिया तालाब गार्डन की घटना
सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला
दंतेवाड़ा और बीजापुर में 9 नक्सली मारे गए
CM विष्णु देव साय ने X पोस्ट में लिखा
DRG और CRPF की संयुक्त कार्रवाई हुई
13 सक्रिय माओवादियों को भी गिरफ्तार किए
यह सुरक्षाबल के जवानों के लिए बड़ी सफलता है
सभी सुरक्षा अधिकारियों और जवानों की बहादुरी को सलाम
नक्सलवाद के खात्मे तक लड़ाई जारी रहेगी: साय
रायपुर ब्रेकिंग ,
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का 9 नक्सलियों के मारे जाने पर बयान,
कहा- नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. डबल इंजन की सरकार आने के बाद लगातार नक्सलवाद पर प्रहार हो रहा है.जल्द ही नक्सलवाद खत्म भी होगा.....
बिलासपुर_
बलौदाबाजार घटना को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान
घटना को लेकर सरकार और विपक्ष दोनों का नर्कों टेस्ट हो
कांग्रेस के नेता घटना को लेकर नार्को टेस्ट के लिए तैयार
भाजपा सरकार के मंत्री नेता भी कराए अपना नार्को टेस्ट
बलौदाबाजार की घटना सरकार की सोची समझी साजिश
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण ने कहा कि देशहित में और संगठन को मजबूत करने के लिए हम भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बनने वाले हैं
हम जो बोलते हैं वह करके दिखाते हैं जो करते हैं वही बोलते हैं
हम विचारधारा से समझौता नहीं करते
भाजपा की सदस्यता लेना गर्व की बात है
भोपाल....
कुछ ही देर में CM डॉ मोहन यादव और पूरी कैबिनेट लेगी बीजेपी की सदस्यता
CM डॉ मोहन यादव अपने कैबिनेट के मंत्रियों के साथ सदस्यता रिन्युअल कराएंगे
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कराएंगे सदस्यता
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सदस्यता अभियान कार्यक्रम
हर 6 साल में भाजपा के हर पदाधिकारी प्रधानमंत्री से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को अपनी सदस्यता रिन्यु करानी होती है
कोरोना के संकट के कारण यह सदस्यता अभियान करीब 4 साल देरी से शुरु हो रहा है
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "...यह विधेयक सुनिश्चित करेगा कि महिला उत्पीड़न व बलात्कार जैसे मामलों में के लिए सख्त से सख्त सजा हो। इसमें भारतीय दंड संहिता और POCSO अधिनियम के प्रावधानों को और सख्त किया गया है... बलात्कार के दोषियों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान किया गया है, अगर उनके कृत्यों के परिणामस्वरूप पीड़िता की मृत्यु हो जाती है या वे गंभीर मस्तिष्क क्षति का शिकार हो जाती हैं... इसके तहत अपराजिता टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, जिसमें प्रारंभिक रिपोर्ट के 21 दिनों के भीतर सजा दी जाएगी... मैंने पहले ही स्वास्थ्य सचिव से कहा है कि जिन मार्गों पर नर्स और महिला डॉक्टर यात्रा करती हैं, उन्हें कवर किया जाना चाहिए, इसके लिए मैंने 120 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। हर जगह CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, जहां टॉयलेट नहीं है, वहां इसकी व्यवस्था की जाएगी... हमने 'रात्रि साथी' का भी प्रावधान किया है, जिसमें कहा गया है कि महिलाएं 12 घंटे ड्यूटी करेंगी, और जरूरत पड़ती है तो डॉक्टर उनकी ड्यूटी बढ़ाएंगे... हमने महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऐसा किया है। रात में काम करने वाली महिलाओं को पूरी सुरक्षा दी जाएगी, हमने अस्पतालों, स्कूलों, मिड-डे मील केंद्रों को भी उचित कदम उठाने को कहा है। यहां से ये बिल पास होने के बाद राज्यपाल के पास जाएगा, उनके पास से पास होने के बाद राष्ट्रपति के पास जाएगा और उनकी मंजूरी के बाद ये इतिहास बन जाएगा। हर राज्य इसे मॉडल बनाएगा। प्रधानमंत्री ये नहीं कर पाए, इसलिए हम ये कर रहे हैं..."
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "...मैंने प्रधानमंत्री को दो पत्र लिखे थे, लेकिन मुझे उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला, बल्कि मुझे महिला एवं बाल विकास मंत्री की तरफ से जवाब मिला, लेकिन मैंने उनके जवाब का भी जवाब देकर प्रधानमंत्री को अवगत कराया। जब चुनाव से पहले जल्दबाजी में न्याय संहिता विधेयक पारित किया गया था, तब मैंने कहा था कि इसे जल्दबाजी में पारित नहीं किया जाना चाहिए, इसमें राज्यों से सलाह नहीं ली गई। मैंने कई बार इसका विरोध किया था कि इस बारे में राज्यों से कोई सलाह नहीं ली गई, इसे राज्यसभा, विपक्ष, सभी दलों से चर्चा करके पारित करें, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इसलिए आज हम यह (विधेयक) ला रहे हैं... आप याद रखें, जिस तरह से आपने मेरा अपमान किया है, हमने कभी उस तरह प्रधानमंत्री का अपमान नहीं किया है..."
#WATCH कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "...मैंने प्रधानमंत्री को दो पत्र लिखे थे, लेकिन मुझे उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला, बल्कि मुझे महिला एवं बाल विकास मंत्री की तरफ से जवाब मिला, लेकिन मैंने उनके जवाब का भी जवाब देकर प्रधानमंत्री को अवगत कराया। जब… pic.twitter.com/uvwn2pI9xw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2024
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "डॉक्टर की मौत 9 अगस्त को हुई... मैंने मृतक डॉक्टर के माता-पिता से उसी दिन बात की जिस दिन घटना हुई, उनके घर जाने से पहले उन्हें सारा ऑडियो, वीडियो, CCTV फुटेज सब कुछ दिया गया ताकि उन्हें सब पता चल सके। मैंने उनसे साफ कहा कि मुझे रविवार तक का समय दें, अगर हम तब तक सभी को गिरफ्तार नहीं कर पाए तो मैं खुद सोमवार को इसे CBI को सौंप दूंगी... पुलिस ने 12 घंटे में मुख्य आरोपी को पकड़ लिया, मैंने पुलिस से कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में जाएं और फांसी की सजा के लिए आवेदन करें लेकिन मामला CBI को दे दिया गया। अब हम CBI से न्याय की मांग कर रहे हैं। हम शुरू से ही फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं।"
#WATCH कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "डॉक्टर की मौत 9 अगस्त को हुई... मैंने मृतक डॉक्टर के माता-पिता से उसी दिन बात की जिस दिन घटना हुई, उनके घर जाने से पहले उन्हें सारा ऑडियो, वीडियो, CCTV फुटेज सब कुछ दिया गया ताकि उन्हें सब पता चल सके। मैंने उनसे साफ… pic.twitter.com/TZvS8VRZGl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2024
ग्वालियर
जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में AC ब्लास्ट की रिपोर्ट आयी
रिपोर्ट में कहा 6.50 पर एसी फटा था
अस्पताल के स्टाप ने दस मरीजों को शिफ्ट किया
फायर उपकरण से आद बुझाई गयी
संस्थान में लगातार मॉक ड्रिल की जाती है, इसलिए ट्रेंड स्टाफ था
आजाद खान की मौत के बार में कहा
गंभीर स्थिति में वो शिवपुरी से ग्वालियर के ट्रॉमा में आएं थे
मरीज की डेथ 11.15 मिनिट पर हुई है
मरीज की श्वास नली में धुंआ जाने की संभावना नही थी
आजाद खान की मृत्यु कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट से हुई है- रिपोर्ट
मेडिकल कॉलेज ओर ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ जारी की रिपोर्ट
दिल्ली-
हरियाणा विधानसभा चुनाव साथ लड़ सकते हैं AAP और कांग्रेस
AAP नेता संजय सिंह ने राहुल का किया सपोर्ट
उनके इस कथन का मैं समर्थन करता हूं: संजय सिंह
भाजपा को हराना हम सब की प्राथमिकता: संजय सिंह
हमारे हरियाणा के प्रभारी बातचीत करके सूचना अरविंद केजरीवाल को देंगे
उस हिसाब से निर्णय लिया जाएगा: संजय सिंह
श्रीनगर: भाजपा के साथ गठबंधन के सवाल पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने कहा, "बिल्कुल नहीं...हमने भाजपा के साथ जम्मू-कश्मीर के मसले के हल के लिए हाथ मिलाया था...हमें लगता था कि वाजपेयी जी की बात को आगे चलाएंगे लेकिन आज भाजपा ने सब तितर-बितर कर दिया..."
#WATCH श्रीनगर: भाजपा के साथ गठबंधन के सवाल पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने कहा, "बिल्कुल नहीं...हमने भाजपा के साथ जम्मू-कश्मीर के मसले के हल के लिए हाथ मिलाया था...हमें लगता था कि वाजपेयी जी की बात को आगे चलाएंगे लेकिन आज भाजपा ने सब तितर-बितर कर दिया..." pic.twitter.com/2WlS7oApgE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2024
मुरैना -
आरोपी के थाने में फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला
मृतक आरोपी के परिजनों के साथ कांग्रेस का प्रदर्शन
सैकड़ों को संख्या में SP कार्यालय पहुंचे कांग्रेसी
धरने पर बैठकर कर रहे है नारेबाजी
सिविल लाइन थाना प्रभारी पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग
SP कार्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात
रायपुर
राजधानी रायपुर के खम्हारडीह में चला बुलडोजर
अवैध तरीके संचालित ठेले और दुकानों पर चला बुलडोजर
विधायक पुरंदर मिश्रा भी मौके पर पहुंचे
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
अवैध तरीके संचालित ठेले और दुकानों पर चला बुलडोजर
थाने के लिये प्रस्तावित हैं जगह
खम्हारडीह चौक से खम्हारडीह थाने को यहाँ किया जाएगा शिफ्ट
ठेले, दुकान वालों को एक महीने पहले ही दे दी गई थी नोटिस
विधायक पुरंदर मिश्रा भी मौके पर पहुंचे
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
भोपाल
विधानसभाओं के विजन डॉक्यूमेंट पर सियासत तेज
कांग्रेस के आरोप पर सरकार के खेल खेल एवं युवक कल्याण, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग का पलटवार
कांग्रेस दुर्भावना से काम करती है
केवल सुर्खियों में बने रहने के लिए कांग्रेस के नेता बयान देते है
हमारी सरकार सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है
हम सम्पूर्ण एमपी के विकास चाहते है
सभी विधायकों से विकास के लिए विजन डॉक्यूमेंट मांगे गए है
आधारभूत और बुनियादी विकास के साथ ही समय सीमा में योजना बनाकर विकास किया जाएगा
यह मुख्यमंत्री की पॉजिटिव सोच है
कांग्रेस का विकास से दूर-दूर तक नाता नहीं है,कांग्रेस विधायक भी दे विकास का विजन
मैंने अपनी विधानसभा का भी विजन डॉक्यूमेंट मुख्यमंत्री को दिया है
भोपाल
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का संबोधन
विधानसभा समितियों की पहली संयुक्त बैठक है
हम सब जनता के प्रति जवाब देह हैं
कभी कभी यह स्थिति आती हैं की पक्ष और विपक्ष अलग अलग हों
राजनीति में ऐसा होता भी
लेकिन विषय को कैसे पका पाएं, ताकि जनता की आवाज उठ सकें
विधानसभा की कोई समिति छोटी बड़ी नहीं है
समिति के लिए लोकसभा से लेकर विधानसभा के लिए आचार संहिता बनी हुई है
यह पक्ष विपक्ष से ऊपर है
विधानसभा अध्यक्ष की विधायकों को नसीहत
हमारी छवि ऐसी नहीं बनना चाहिए कि एक सड़क बन गई तो ब्यूरोक्रेसी भी समझे कि अब हो गया काम
ऐसी छवि ठीक नहीं
हमें पूरे राज्य के विकास की ओर काम करना चाहिए
इस पर गंभीर विचार करना चाहिए
समितियों को लेकर नसीहत
कई समितियां के 5 साल में कोरम तक पूरे नहीं हुए
आश्वासन समिति में सबसे ज्यादा पेंडिग है
जालंधर मामलों को पूरा करने की जिम्मेदारी गंभीरता से निभाएं
काम करना होगा, बैठक भी कीजिए
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और AICC के महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने AICC मुख्यालय में नवनियुक्त सचिवों और संयुक्त सचिवों से मुलाकात की।
#WATCH कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और AICC के महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने AICC मुख्यालय में नवनियुक्त सचिवों और संयुक्त सचिवों से मुलाकात की।
(सोर्स: AICC) pic.twitter.com/wZoMX5qdhi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2024
विधायकों के विजन डॉक्यूमेंट पर आमने सामने बीजेपी कांग्रेस...
कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे का सरकार पर सीधा आरोप...
राज्य में कांग्रेस विधायकों के साथ भेदभाव कर रही सरकार...
क्या कांग्रेस विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र एमपी से बाहर हैं...
एक समान कानून की बात करने वाली बीजेपी, दोहरा व्यवहार कर रही है...
तो, कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी विधायक ने किया पलटवार...
बीजेपी विधायक भगवान दास सबनानी का बयान...
जब विकास पर बात होती है, तब कांग्रेस बात नहीं करती...
मुद्दों और बजट पर डिबेट से कांग्रेस भाग जाती है...
सरकार किसी के साथ दोहरा व्यवहार नहीं कर रही है...
सरकार ने बीजेपी विधायकों से 100-100 करोड़ मांगें हैं विजन डॉक्यूमेंट...
सक्तीः मंदबुद्धि युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला
युवती को बहला फुसलाकर दिया वारदात को अंजाम
3 युवक ने नशे के हालत में युवती के साथ किया दुष्कर्म
सभी आरोपी युवती के परिचित थे
गांव वालों ने आरोपियों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
घटना डभरा थाना क्षेत्र का मामला
रायपुरः राजधानी रायपुर के खम्हारडीह में चला बुलडोजर,
अवैध तरीके संचालित ठेले और दुकानों पर चला बुलडोजर,
विधायक पुरंदर मिश्रा भी मौके पर पहुंचे,
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात..
अवैध तरीके संचालित ठेले और दुकानों पर चला बुलडोजर,
थाने के लिये प्रस्तावित हैं जगह,
खम्हारडीह चौक से खम्हारडीह थाने को यहाँ किया जाएगा शिफ्ट,
ठेले, दुकान वालों को एक महीने पहले ही दे दी गई थी नोटिस,
विधायक पुरंदर मिश्रा भी मौके पर पहुंचे,
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात,
भोपाल: विधानसभा समिति की पहली संयुक्त बैठक हुई शुरू...
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में बैठक का आयोजन...
सीएम की अनुपस्थिति में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला बैठक का कर रहे नेतृत्व...
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगर की जगह भंवर सिंह शेखावत करेंगे नेतृत्व...
प्रदेश के कई पक्ष और विपक्ष के विधायक बैठक में शामिल...
दंतेवाड़ाः दंतेवाड़ा और बीजापुर सीमा इलाके में चल रही मुठभेड़
पुलिस -नक्सली के बीच चल रही मुठभेड़
दोनों जिलों की संयुक्त पार्टी और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़
1 घंटे से चल रही है मुठभेड़
मुठभेड़ कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर
लोहागांव पीडिया जंगल में चल रही है मुठभेड़
भोपालः बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर खेल एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि आज हम सभी बीजेपी की सदस्यता लेने वाले है। सबका साथ सबका विकास की विचारधारा को हम सब आगे बढ़ाएंगे। हमारी पार्टी सबको साथ लेकर चलती है। हर 6 साल बाद हम भाजपा की सदस्यता लेते है। कांग्रेस की कोई न नीति है और न ही रीति है। उन्हें केवल अपनी चिंता रहती है।
भोपालः एमपी में बुलडोजर कार्यवाही पर गरमाई सियासत...
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद कांग्रेस का सरकार पर आरोप...
विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे का बयान...
हम लगातार शुरू से ही कहते आए हैं, कि, बुलडोजर कार्यवाही गलत है...
अब सुप्रीम कोर्ट ने जो टिप्पणी की है, उससे हमारी बात भी मुहर हो गई...
सरकार भेदभावपूर्ण कार्यवाही समुदाय विशेष के प्रति कर रही है...
Today News and LIVE Update 3 September : पश्चिम बंगाल विधानसभा में एंटी रेप बिल पेश कर दिया गया है। रेप और मर्डर पर मृत्युदंड का प्रावधान है। विपक्षी पार्टी बीजेपी ने भी इस बिल का समर्थन किया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “…यह विधेयक सुनिश्चित करेगा कि महिला उत्पीड़न व बलात्कार जैसे मामलों में के लिए सख्त से सख्त सजा हो। इसमें भारतीय दंड संहिता और POCSO अधिनियम के प्रावधानों को और सख्त किया गया है… बलात्कार के दोषियों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान किया गया है, अगर उनके कृत्यों के परिणामस्वरूप पीड़िता की मृत्यु हो जाती है या वे गंभीर मस्तिष्क क्षति का शिकार हो जाती हैं… इसके तहत अपराजिता टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, जिसमें प्रारंभिक रिपोर्ट के 21 दिनों के भीतर सजा दी जाएगी… मैंने पहले ही स्वास्थ्य सचिव से कहा है कि जिन मार्गों पर नर्स और महिला डॉक्टर यात्रा करती हैं, उन्हें कवर किया जाना चाहिए, इसके लिए मैंने 120 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। हर जगह CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, जहां टॉयलेट नहीं है, वहां इसकी व्यवस्था की जाएगी… हमने ‘रात्रि साथी’ का भी प्रावधान किया है, जिसमें कहा गया है कि महिलाएं 12 घंटे ड्यूटी करेंगी, और जरूरत पड़ती है तो डॉक्टर उनकी ड्यूटी बढ़ाएंगे… हमने महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऐसा किया है। रात में काम करने वाली महिलाओं को पूरी सुरक्षा दी जाएगी, हमने अस्पतालों, स्कूलों, मिड-डे मील केंद्रों को भी उचित कदम उठाने को कहा है। यहां से ये बिल पास होने के बाद राज्यपाल के पास जाएगा, उनके पास से पास होने के बाद राष्ट्रपति के पास जाएगा और उनकी मंजूरी के बाद ये इतिहास बन जाएगा। हर राज्य इसे मॉडल बनाएगा। प्रधानमंत्री ये नहीं कर पाए, इसलिए हम ये कर रहे हैं…”
#WATCH कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “…यह विधेयक सुनिश्चित करेगा कि महिला उत्पीड़न व बलात्कार जैसे मामलों में के लिए सख्त से सख्त सजा हो। इसमें भारतीय दंड संहिता और POCSO अधिनियम के प्रावधानों को और सख्त किया गया है… बलात्कार के दोषियों के लिए… pic.twitter.com/iAB2wddfAh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रुनेई और सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं। इन दोनों के साथ पीएम मोदी भारत के रक्षा, ऊर्जा और प्रौद्योगिकी सेक्टर में रिश्तों को प्रगाढ़ करने के लिए विमर्श करेंगे। आपको बता दें कि सिंगापुर में पीएम मोदी 04-05 सितंबर को रहेंगे और इस दौरान भारत व सिंगापुर के बीच सेमीकंडक्टर निर्माण व डिजिटल भुगतान क्षेत्र में दो अहम समझौते होने की संभावना है। विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार का कहना है कि भारत व सगापुर के रिश्ते बहुत बड़े विस्तार के लिए तैयार है।
Today News and LIVE Update 3 September पीएम मोदी ब्रुनेई के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे और ब्रुनेई के साथ सहयोग के नये क्षेत्रों के अवसर भी तलाशेंगे। भारत ब्रुनेई के साथ मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध साझा करता है और इनमें रक्षा, व्यापार और निवेश, ऊर्जा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, क्षमता निर्माण, संस्कृति और लोगों के बीच आपसी संपर्क जैसे कई क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ब्रुनेई भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और हिंद-प्रशांत के लिए उसके दृष्टिकोण में एक महत्वपूर्ण साझीदार है।
जबलपुर- डेंगू का फैलाव देखकर सड़क पर निकले भाजपा विधायक अभिलाष पाण्डेय
खुद जागरूकता रथ चलाकर लोगों को बताए डेंगू से बचाव के उपाय
गली गली जागरूकता रथ लेकर घूमे विधायक
क्षेत्र में की कई जागरूकता रथों और हैल्थ कैम्प की शुरुआत।
धार-
आधी रात छात्रावास में घुसा बाढ़ का पानी
छत्रावास के पास चल रहा था पुलिया निर्माण का कार्य
छात्रावास अधीक्षक थे अवकाश पर
संरपंच और स्थानीय बीजेपी नेता ने सभी बच्चों को निकाला बहार
सहायक आयुक्त ने कहा अधीक्षक अवकाश पर थे
अधिकारी सूचना के बाद पंहुच गए थे
डही के शासकीय छात्रावास ग्राम बड़वान्या का मामला
सीधी-
नपा के कर्मचारियों की लापरवाही से गई मवेशियों की जान
गौ सेवा दल ने की कर्मचारियों पर FIR की मांग
CMO ने 6 कर्मचारियों को किया सस्पेंड
देर रात पशुओं को पकड़कर मानस भवन में किया बंद
चारा पानी के पानी के अभाव में हुई मौत
FIR के बाद मृत पशुओं को PM के लिए भेजा
नगर पालिका सीधी का मामला
कैबिनेट की अगली बैठक खरगोन जिले के महेश्वर में होगी
अहिल्या देवी के सम्मान में महेश्वर में होगी अगली कैबिनेट बैठक
बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सीएम ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दी जानकारी
अहिल्या देवी के 300वें जन्मोत्सव वर्ष
अहिल्या देवी के योगदान को बैठक में स्मरण किया गया
राजधानी रायपुर में लुटेरों के हौंसले बुलंद...महिला मित्र के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले नाबालिग को चाकू मारकर लूट....शहर के वीआईपी रोड पर मॉर्निंग वॉक पर गए नाबालिग का मोबाइल पैसे और एयरपोड लूटकर लुटेरे हुए फरार....फरार आरोपियों की दुपहिया की मुड़ी प्लेट ठीक कर नंबर देखने के प्रयास में लुटेरों ने 17 साल के नाबालिग को पीठ और पेट में मारा चाकू....संदेहियों का सीसीटीवी आया सामने...सभी लुटेरे फरार....माना थाना इलाके का मामला....
बिलासपुर_
रेल यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी
SECR की 11 ट्रेनें रद्द, दो ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के मध्य नई लाइन का होगा कमीशनिंग
प्री-एनआई व एनआई का किया जायेगा वर्क
23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक प्रभावित रहेंगी ट्रेनें
रद्द ट्रेनें_
1) दिनांक 27 सितंबर एवं 01 व 04 अक्टूबर 2024 को यशवंतपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12251 यशवंतपुर–कोरबा वेनगंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2) दिनांक 29 सितंबर एवं 03 व 06 अक्टूबर 2024 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12252 कोरबा-यशवंतपुर वेनगंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
3) दिनांक 25 व 28 सितंबर एवं 02 व 05 अक्टूबर 2024 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22647 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
4) दिनांक 23, 26 व 30 सितंबर एवं 03 अक्टूबर 2024 को कोचुवेली से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22648 कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
5) दिनांक 23 व 30 सितंबर 2024 को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07005 सिकंदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
6) दिनांक 26 सितंबर एवं 03 अक्टूबर 2024 को रक्सौल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07006 रक्सौल- सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
7) दिनांक 28 सितंबर एवं 05 अक्टूबर 2024 को हैदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07051 हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
8) दिनांक 01 एवं 08 अक्टूबर 2024 को रक्सौल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07052 रक्सौल- सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
9) दिनांक 23, 25 व 30 सितंबर एवं 02 अक्टूबर 2024 को पटना से रवाना होने वाली गाडी संख्या 03253 पटना - सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
10) दिनांक 25 सितंबर एवं 02 अक्टूबर 2024 को हैदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07255 हैदराबाद – पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
11) दिनांक 27 सितंबर एवं 04 अक्टूबर 2024 को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07256 सिकंदराबाद – पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें_
01) दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को दरभंगा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा – सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया पेद्दपल्ली – निजामाबाद के रास्ते सिकंदराबाद पहुंचेगी।
02) दिनांक 24 सितंबर 2024 को रक्सौल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल – सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया पेद्दपल्ली – निजामाबाद के रास्ते सिकंदराबाद पहुंचेगी।
*छत्तीसगढ़ राज्य पेंशनर महासंघ की बैठक में दिया बयान*
*बैठक में विजय बघेल ने कर्मचारियों को कहा*
*मैंने कर्मचारियों की मांग पर मुख्यमंत्री से चर्चा की है*
*उलझा कर मत रखिए, अपनी हंसी मत उड़ाइए*
*कर्मचारियों के आंदोलन में मैं भी शामिल होऊंगा*
*मोदी गारंटी झूठी ना हो इस पर तत्काल निर्णय करें*
*आग सुलग रही है कभी भी विस्फोट हो सकता है*
*मुझे टिकट मिले या ना मिले चिंता नहीं करता*
भोपाल
भोपाल के स्टेट म्यूजियम में 8 से 10 करोड़ रुपये कीमत के सिक्कों औए जेवरों की चोरी
चोरी के बाद समान लेकर दीवार फांदते समय गिरा चोर, समान सहित गिरफ्तार
संडे रात को म्यूजियम में देखने के बहाने घुसा, रात अंदर ही छुपा
म्यूजियम में ब्रिटिश काल,नवाबी काल, गुप्त काल के सोने चांदी के रखे है सिक्के और जेवरात
पूरे म्यूजियम में 50 करोड़ से ज्यादा के सिक्के रखे है
म्यूजियम के दालान में ही बेहोश मिला चोर, बाजू में पड़ा था चोरी का सामान
नंदकुमार साय ने BJP की ऑनलाइन सदस्यता ली
BJP की सदस्यता लेने के बाद नंदकुमार साय ने कहा
कोई नाराजगी नहीं है, मामला ठीक हो गया है
मेरी जिम्मेदारी पार्टी तय करेगी: नंदकुमार साय
BJP में सक्रिय लोगों को ढूंढने का काम हो रहा है
BJP में 70+उम्र के बाद पद नहीं देने की चर्चा थी
इसके कारण छग-मप्र के कई नेता इधर-उधर हुए
बाद में BJP ने इस नियम को हटा दिया था
बिलासपुर_
आदिवासी नेता नंदकुमार साय के भाजपा की सदस्यता लेने पर बोले पीसीसी चीफ दीपक बैज
भाजपा में आदिवासी नेताओं का क्या हालत है सब अच्छे से जान रहे हैं
बेचारे साय जी मुख्यमंत्री बनकर खुद फंस गए हैं
ना इधर के हैं ना उधर के
दिल्ली का सुनें कि नागपुर का उनको खुद को पता नहीं है सरकार कौन चला रहा है प्रदेश की जनता देख रही है
भाजपा जाने का उनका अपना विचार है
उनको बधाई और शुभकामनाएं देता हूं
बलौदाबाजार-
विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड बढाई गई
7 दिनों तक बढ़ाई गई न्यायायिक रिमांड
9 सितंबर तक बढ़ाई गई न्यायायिक रिमांड
आज CJM कोर्ट में VC के माध्यम से हुई सुनवाई
आगजनी और हिंसा मामले में जेल में बंद है विधायक देवेंद्र यादव
एमवाय अस्पताल में महिला डॉक्टर से बदसलूकी का मामला
IBC 24 पर अटेंडर मोनू जैन ने मांगी माफी
शनिवार रात हुई घटना के लिए महिला डॉक्टर से मांगी माफी
मैं डॉक्टर दीदी के पैर पड़ता हूं की वो मुझे माफ करे - मोनू जैन
मुझसे गलती हुई है... आगे से नहीं होगी - मोनू जैन
मोनू जैन ने अस्पताल प्रबंधन को सौंपा है माफी नामा
पीड़ित महिला डॉक्टर ने भी आईबीसी के माध्यम से रखी अपनी बात
अटेंडर ने माफी मांगी है, माफीनामा भी दिया है
इंटरनल चर्चा के बाद में कंप्लेंट वापस लेती हूं
अब आगे और कोई एक्शन की नहीं है मांग - पीड़िता
रायपुर ब्रेकिंग,
सदस्यता अभियान पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का बयान
भाजपा भगवान के द्वारा निर्मित की गई पार्टी है ,इस पार्टी का सदस्य बनकर हम देवदूत बन सकते हैं ,
जिस पार्टी को भगवान ने भाग्य विधाता बनाया है ,भारत माता के वैभव को बढ़ाने वाले कार्यकर्ता बना सकते हैं.
ज्यादा से ज्यादा लोग सदस्य बने मैं आग्रह करता हूं ,
दंतेवाड़ा , बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के मारे जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुरक्षा बल के अफसर और जवानों को दी बधाई,
सोशल मीडिया X परमें ट्वीट किया कि
दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में अब तक 9 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है ,
इसके साथ ही बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों द्वारा 13 सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार किए जाने की भी खबर प्राप्त हुई है ,
*निश्चित ही यह सुरक्षाबल के जवानों के लिए बड़ी सफलता है , मैं इस अभियान में शामिल सभी सुरक्षा अधिकारियों, जवानों की बहादुरी को सलाम करता हूं और बधाई देता हूं ,
नक्सलवाद के खात्मे तक हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी ,
मध्यप्रदेश में कानून का राज्य स्थापित होगा....
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का पालन हमने किया....
मध्यप्रदेश में माइक हटाने का काम किया...
मध्यप्रदेश में सुशासन का राज्य स्थापित होगा....
हमारी सरकार गरीब की आंखों के आंसू पोछने का काम करेगी...
जो व्यक्ति सक्षम नहीं है उसके साथ सरकार खड़ी है
बिलासपुर-
शहर में फिर हुई चाकूबाजी
युवक ने किया दूसरे युवक पर चाकू से हमला
लड़की के विवाद में दिया घटना को अंजाम
घायल युवक का सिम्स में इलाज जारी
जतिया तालाब गार्डन की घटना
सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला
दंतेवाड़ा और बीजापुर में 9 नक्सली मारे गए
CM विष्णु देव साय ने X पोस्ट में लिखा
DRG और CRPF की संयुक्त कार्रवाई हुई
13 सक्रिय माओवादियों को भी गिरफ्तार किए
यह सुरक्षाबल के जवानों के लिए बड़ी सफलता है
सभी सुरक्षा अधिकारियों और जवानों की बहादुरी को सलाम
नक्सलवाद के खात्मे तक लड़ाई जारी रहेगी: साय
रायपुर ब्रेकिंग ,
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का 9 नक्सलियों के मारे जाने पर बयान,
कहा- नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. डबल इंजन की सरकार आने के बाद लगातार नक्सलवाद पर प्रहार हो रहा है.जल्द ही नक्सलवाद खत्म भी होगा.....
बिलासपुर_
बलौदाबाजार घटना को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान
घटना को लेकर सरकार और विपक्ष दोनों का नर्कों टेस्ट हो
कांग्रेस के नेता घटना को लेकर नार्को टेस्ट के लिए तैयार
भाजपा सरकार के मंत्री नेता भी कराए अपना नार्को टेस्ट
बलौदाबाजार की घटना सरकार की सोची समझी साजिश
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण ने कहा कि देशहित में और संगठन को मजबूत करने के लिए हम भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बनने वाले हैं
हम जो बोलते हैं वह करके दिखाते हैं जो करते हैं वही बोलते हैं
हम विचारधारा से समझौता नहीं करते
भाजपा की सदस्यता लेना गर्व की बात है
भोपाल....
कुछ ही देर में CM डॉ मोहन यादव और पूरी कैबिनेट लेगी बीजेपी की सदस्यता
CM डॉ मोहन यादव अपने कैबिनेट के मंत्रियों के साथ सदस्यता रिन्युअल कराएंगे
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कराएंगे सदस्यता
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सदस्यता अभियान कार्यक्रम
हर 6 साल में भाजपा के हर पदाधिकारी प्रधानमंत्री से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को अपनी सदस्यता रिन्यु करानी होती है
कोरोना के संकट के कारण यह सदस्यता अभियान करीब 4 साल देरी से शुरु हो रहा है
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "...यह विधेयक सुनिश्चित करेगा कि महिला उत्पीड़न व बलात्कार जैसे मामलों में के लिए सख्त से सख्त सजा हो। इसमें भारतीय दंड संहिता और POCSO अधिनियम के प्रावधानों को और सख्त किया गया है... बलात्कार के दोषियों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान किया गया है, अगर उनके कृत्यों के परिणामस्वरूप पीड़िता की मृत्यु हो जाती है या वे गंभीर मस्तिष्क क्षति का शिकार हो जाती हैं... इसके तहत अपराजिता टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, जिसमें प्रारंभिक रिपोर्ट के 21 दिनों के भीतर सजा दी जाएगी... मैंने पहले ही स्वास्थ्य सचिव से कहा है कि जिन मार्गों पर नर्स और महिला डॉक्टर यात्रा करती हैं, उन्हें कवर किया जाना चाहिए, इसके लिए मैंने 120 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। हर जगह CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, जहां टॉयलेट नहीं है, वहां इसकी व्यवस्था की जाएगी... हमने 'रात्रि साथी' का भी प्रावधान किया है, जिसमें कहा गया है कि महिलाएं 12 घंटे ड्यूटी करेंगी, और जरूरत पड़ती है तो डॉक्टर उनकी ड्यूटी बढ़ाएंगे... हमने महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऐसा किया है। रात में काम करने वाली महिलाओं को पूरी सुरक्षा दी जाएगी, हमने अस्पतालों, स्कूलों, मिड-डे मील केंद्रों को भी उचित कदम उठाने को कहा है। यहां से ये बिल पास होने के बाद राज्यपाल के पास जाएगा, उनके पास से पास होने के बाद राष्ट्रपति के पास जाएगा और उनकी मंजूरी के बाद ये इतिहास बन जाएगा। हर राज्य इसे मॉडल बनाएगा। प्रधानमंत्री ये नहीं कर पाए, इसलिए हम ये कर रहे हैं..."
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "...मैंने प्रधानमंत्री को दो पत्र लिखे थे, लेकिन मुझे उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला, बल्कि मुझे महिला एवं बाल विकास मंत्री की तरफ से जवाब मिला, लेकिन मैंने उनके जवाब का भी जवाब देकर प्रधानमंत्री को अवगत कराया। जब चुनाव से पहले जल्दबाजी में न्याय संहिता विधेयक पारित किया गया था, तब मैंने कहा था कि इसे जल्दबाजी में पारित नहीं किया जाना चाहिए, इसमें राज्यों से सलाह नहीं ली गई। मैंने कई बार इसका विरोध किया था कि इस बारे में राज्यों से कोई सलाह नहीं ली गई, इसे राज्यसभा, विपक्ष, सभी दलों से चर्चा करके पारित करें, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इसलिए आज हम यह (विधेयक) ला रहे हैं... आप याद रखें, जिस तरह से आपने मेरा अपमान किया है, हमने कभी उस तरह प्रधानमंत्री का अपमान नहीं किया है..."
#WATCH कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "...मैंने प्रधानमंत्री को दो पत्र लिखे थे, लेकिन मुझे उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला, बल्कि मुझे महिला एवं बाल विकास मंत्री की तरफ से जवाब मिला, लेकिन मैंने उनके जवाब का भी जवाब देकर प्रधानमंत्री को अवगत कराया। जब… pic.twitter.com/uvwn2pI9xw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2024
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "डॉक्टर की मौत 9 अगस्त को हुई... मैंने मृतक डॉक्टर के माता-पिता से उसी दिन बात की जिस दिन घटना हुई, उनके घर जाने से पहले उन्हें सारा ऑडियो, वीडियो, CCTV फुटेज सब कुछ दिया गया ताकि उन्हें सब पता चल सके। मैंने उनसे साफ कहा कि मुझे रविवार तक का समय दें, अगर हम तब तक सभी को गिरफ्तार नहीं कर पाए तो मैं खुद सोमवार को इसे CBI को सौंप दूंगी... पुलिस ने 12 घंटे में मुख्य आरोपी को पकड़ लिया, मैंने पुलिस से कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में जाएं और फांसी की सजा के लिए आवेदन करें लेकिन मामला CBI को दे दिया गया। अब हम CBI से न्याय की मांग कर रहे हैं। हम शुरू से ही फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं।"
#WATCH कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "डॉक्टर की मौत 9 अगस्त को हुई... मैंने मृतक डॉक्टर के माता-पिता से उसी दिन बात की जिस दिन घटना हुई, उनके घर जाने से पहले उन्हें सारा ऑडियो, वीडियो, CCTV फुटेज सब कुछ दिया गया ताकि उन्हें सब पता चल सके। मैंने उनसे साफ… pic.twitter.com/TZvS8VRZGl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2024
ग्वालियर
जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में AC ब्लास्ट की रिपोर्ट आयी
रिपोर्ट में कहा 6.50 पर एसी फटा था
अस्पताल के स्टाप ने दस मरीजों को शिफ्ट किया
फायर उपकरण से आद बुझाई गयी
संस्थान में लगातार मॉक ड्रिल की जाती है, इसलिए ट्रेंड स्टाफ था
आजाद खान की मौत के बार में कहा
गंभीर स्थिति में वो शिवपुरी से ग्वालियर के ट्रॉमा में आएं थे
मरीज की डेथ 11.15 मिनिट पर हुई है
मरीज की श्वास नली में धुंआ जाने की संभावना नही थी
आजाद खान की मृत्यु कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट से हुई है- रिपोर्ट
मेडिकल कॉलेज ओर ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ जारी की रिपोर्ट
दिल्ली-
हरियाणा विधानसभा चुनाव साथ लड़ सकते हैं AAP और कांग्रेस
AAP नेता संजय सिंह ने राहुल का किया सपोर्ट
उनके इस कथन का मैं समर्थन करता हूं: संजय सिंह
भाजपा को हराना हम सब की प्राथमिकता: संजय सिंह
हमारे हरियाणा के प्रभारी बातचीत करके सूचना अरविंद केजरीवाल को देंगे
उस हिसाब से निर्णय लिया जाएगा: संजय सिंह
श्रीनगर: भाजपा के साथ गठबंधन के सवाल पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने कहा, "बिल्कुल नहीं...हमने भाजपा के साथ जम्मू-कश्मीर के मसले के हल के लिए हाथ मिलाया था...हमें लगता था कि वाजपेयी जी की बात को आगे चलाएंगे लेकिन आज भाजपा ने सब तितर-बितर कर दिया..."
#WATCH श्रीनगर: भाजपा के साथ गठबंधन के सवाल पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने कहा, "बिल्कुल नहीं...हमने भाजपा के साथ जम्मू-कश्मीर के मसले के हल के लिए हाथ मिलाया था...हमें लगता था कि वाजपेयी जी की बात को आगे चलाएंगे लेकिन आज भाजपा ने सब तितर-बितर कर दिया..." pic.twitter.com/2WlS7oApgE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2024
मुरैना -
आरोपी के थाने में फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला
मृतक आरोपी के परिजनों के साथ कांग्रेस का प्रदर्शन
सैकड़ों को संख्या में SP कार्यालय पहुंचे कांग्रेसी
धरने पर बैठकर कर रहे है नारेबाजी
सिविल लाइन थाना प्रभारी पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग
SP कार्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात
रायपुर
राजधानी रायपुर के खम्हारडीह में चला बुलडोजर
अवैध तरीके संचालित ठेले और दुकानों पर चला बुलडोजर
विधायक पुरंदर मिश्रा भी मौके पर पहुंचे
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
अवैध तरीके संचालित ठेले और दुकानों पर चला बुलडोजर
थाने के लिये प्रस्तावित हैं जगह
खम्हारडीह चौक से खम्हारडीह थाने को यहाँ किया जाएगा शिफ्ट
ठेले, दुकान वालों को एक महीने पहले ही दे दी गई थी नोटिस
विधायक पुरंदर मिश्रा भी मौके पर पहुंचे
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
भोपाल
विधानसभाओं के विजन डॉक्यूमेंट पर सियासत तेज
कांग्रेस के आरोप पर सरकार के खेल खेल एवं युवक कल्याण, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग का पलटवार
कांग्रेस दुर्भावना से काम करती है
केवल सुर्खियों में बने रहने के लिए कांग्रेस के नेता बयान देते है
हमारी सरकार सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है
हम सम्पूर्ण एमपी के विकास चाहते है
सभी विधायकों से विकास के लिए विजन डॉक्यूमेंट मांगे गए है
आधारभूत और बुनियादी विकास के साथ ही समय सीमा में योजना बनाकर विकास किया जाएगा
यह मुख्यमंत्री की पॉजिटिव सोच है
कांग्रेस का विकास से दूर-दूर तक नाता नहीं है,कांग्रेस विधायक भी दे विकास का विजन
मैंने अपनी विधानसभा का भी विजन डॉक्यूमेंट मुख्यमंत्री को दिया है
भोपाल
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का संबोधन
विधानसभा समितियों की पहली संयुक्त बैठक है
हम सब जनता के प्रति जवाब देह हैं
कभी कभी यह स्थिति आती हैं की पक्ष और विपक्ष अलग अलग हों
राजनीति में ऐसा होता भी
लेकिन विषय को कैसे पका पाएं, ताकि जनता की आवाज उठ सकें
विधानसभा की कोई समिति छोटी बड़ी नहीं है
समिति के लिए लोकसभा से लेकर विधानसभा के लिए आचार संहिता बनी हुई है
यह पक्ष विपक्ष से ऊपर है
विधानसभा अध्यक्ष की विधायकों को नसीहत
हमारी छवि ऐसी नहीं बनना चाहिए कि एक सड़क बन गई तो ब्यूरोक्रेसी भी समझे कि अब हो गया काम
ऐसी छवि ठीक नहीं
हमें पूरे राज्य के विकास की ओर काम करना चाहिए
इस पर गंभीर विचार करना चाहिए
समितियों को लेकर नसीहत
कई समितियां के 5 साल में कोरम तक पूरे नहीं हुए
आश्वासन समिति में सबसे ज्यादा पेंडिग है
जालंधर मामलों को पूरा करने की जिम्मेदारी गंभीरता से निभाएं
काम करना होगा, बैठक भी कीजिए
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और AICC के महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने AICC मुख्यालय में नवनियुक्त सचिवों और संयुक्त सचिवों से मुलाकात की।
#WATCH कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और AICC के महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने AICC मुख्यालय में नवनियुक्त सचिवों और संयुक्त सचिवों से मुलाकात की।
(सोर्स: AICC) pic.twitter.com/wZoMX5qdhi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2024
विधायकों के विजन डॉक्यूमेंट पर आमने सामने बीजेपी कांग्रेस...
कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे का सरकार पर सीधा आरोप...
राज्य में कांग्रेस विधायकों के साथ भेदभाव कर रही सरकार...
क्या कांग्रेस विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र एमपी से बाहर हैं...
एक समान कानून की बात करने वाली बीजेपी, दोहरा व्यवहार कर रही है...
तो, कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी विधायक ने किया पलटवार...
बीजेपी विधायक भगवान दास सबनानी का बयान...
जब विकास पर बात होती है, तब कांग्रेस बात नहीं करती...
मुद्दों और बजट पर डिबेट से कांग्रेस भाग जाती है...
सरकार किसी के साथ दोहरा व्यवहार नहीं कर रही है...
सरकार ने बीजेपी विधायकों से 100-100 करोड़ मांगें हैं विजन डॉक्यूमेंट...
सक्तीः मंदबुद्धि युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला
युवती को बहला फुसलाकर दिया वारदात को अंजाम
3 युवक ने नशे के हालत में युवती के साथ किया दुष्कर्म
सभी आरोपी युवती के परिचित थे
गांव वालों ने आरोपियों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
घटना डभरा थाना क्षेत्र का मामला
रायपुरः राजधानी रायपुर के खम्हारडीह में चला बुलडोजर,
अवैध तरीके संचालित ठेले और दुकानों पर चला बुलडोजर,
विधायक पुरंदर मिश्रा भी मौके पर पहुंचे,
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात..
अवैध तरीके संचालित ठेले और दुकानों पर चला बुलडोजर,
थाने के लिये प्रस्तावित हैं जगह,
खम्हारडीह चौक से खम्हारडीह थाने को यहाँ किया जाएगा शिफ्ट,
ठेले, दुकान वालों को एक महीने पहले ही दे दी गई थी नोटिस,
विधायक पुरंदर मिश्रा भी मौके पर पहुंचे,
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात,
भोपाल: विधानसभा समिति की पहली संयुक्त बैठक हुई शुरू...
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में बैठक का आयोजन...
सीएम की अनुपस्थिति में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला बैठक का कर रहे नेतृत्व...
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगर की जगह भंवर सिंह शेखावत करेंगे नेतृत्व...
प्रदेश के कई पक्ष और विपक्ष के विधायक बैठक में शामिल...
दंतेवाड़ाः दंतेवाड़ा और बीजापुर सीमा इलाके में चल रही मुठभेड़
पुलिस -नक्सली के बीच चल रही मुठभेड़
दोनों जिलों की संयुक्त पार्टी और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़
1 घंटे से चल रही है मुठभेड़
मुठभेड़ कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर
लोहागांव पीडिया जंगल में चल रही है मुठभेड़
भोपालः बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर खेल एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि आज हम सभी बीजेपी की सदस्यता लेने वाले है। सबका साथ सबका विकास की विचारधारा को हम सब आगे बढ़ाएंगे। हमारी पार्टी सबको साथ लेकर चलती है। हर 6 साल बाद हम भाजपा की सदस्यता लेते है। कांग्रेस की कोई न नीति है और न ही रीति है। उन्हें केवल अपनी चिंता रहती है।
भोपालः एमपी में बुलडोजर कार्यवाही पर गरमाई सियासत...
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद कांग्रेस का सरकार पर आरोप...
विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे का बयान...
हम लगातार शुरू से ही कहते आए हैं, कि, बुलडोजर कार्यवाही गलत है...
अब सुप्रीम कोर्ट ने जो टिप्पणी की है, उससे हमारी बात भी मुहर हो गई...
सरकार भेदभावपूर्ण कार्यवाही समुदाय विशेष के प्रति कर रही है...