कान में अनुराग ठाकुर करेंगे भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व |

कान में अनुराग ठाकुर करेंगे भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व

कान में अनुराग ठाकुर करेंगे भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : May 16, 2022/11:21 pm IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कान फिल्म महोत्सव में शामिल होने के लिए सोमवार की रात फ्रांस के लिए रवाना होंगे।

‘मार्चे डू फिल्म्स’ या कान फिल्म मार्केट में भारत को आधिकारिक ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ घोषित किया गया है।

ठाकुर मंगलवार शाम को ‘रेड कार्पेट’ पर चलेंगे और बुधवार को मैजेस्टिक बीच पर मार्चे डू फिल्म के ‘ओपनिंग नाइट’ समारोह में भी शिरकत करेंगे।

ठाकुर के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में ए आर रहमान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नयनतारा पूजा हेगड़े, प्रसून जोशी, आर माधवन, रिकी केज, शेखर कपूर, तमन्ना भाटिया, वाणी त्रिपाठी और लोक गायक मामे खान सहित मनोरंजन जगत की शीर्ष हस्तियां शामिल होंगी।

तेलुगू एवं तमिल फिल्मों की अभिनेत्री तमन्ना ने ट्वीट किया, ‘‘कान फिल्मोत्सव के मार्चे डू फिल्म में भारत का प्रतिनिधित्व करना गौरव की बात है।’’

अभिनेता अक्षय कुमार भी आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण वह इसमें शामिल नहीं हो पाए।

भाषा सिम्मी देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers