अनुसुइया उइके ने मणिपुर की राज्यपाल के रूप में शपथ ली
अनुसुइया उइके ने मणिपुर की राज्यपाल के रूप में शपथ ली
(फाइल फोटो के साथ)
इंफाल, 22 फरवरी (भाषा) अनुसुइया उइके ने बुधवार को मणिपुर के 18वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली।
मणिपुर उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एम.वी. मुरलीधरन ने यहां राजभवन में एक कार्यक्रम में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मध्य प्रदेश की रहने वाली उइके ने एल. गणेशन की जगह ली, जिन्होंने सोमवार को नगालैंड के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी।
इससे पहले उइके छत्तीसगढ़ की राज्यपाल रह चुकी हैं।
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश

Facebook



