दो उच्च न्यायालयों में 10 न्यायाधीशों की नियुक्ति
दो उच्च न्यायालयों में 10 न्यायाधीशों की नियुक्ति
नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) देश के दो उच्च न्यायालयों में 10 न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है। छह अधिवक्ताओं और चार न्यायिक अधिकारियों को दो उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश के रूप में मंगलवार को पदोन्नत किया गया।
नए 10 न्यायाधीशों में से तीन दिल्ली उच्च न्यायालय और सात राजस्थान उच्च न्यायालय में नियुक्त किए गए हैं।
संदीप तनेजा को राजस्थान उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है, जबकि बलजिंदर सिंह संधू, बिपिन गुप्ता, संजीत पुरोहित, रवि चिरानिया, अनुरूप सिंघी और संगीता शर्मा को अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किए जाने से पहले दो साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जाता है।
दिल्ली उच्च न्यायालय में विनोद कुमार, शैल जैन और मधु जैन को न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
भाषा सुरभि संतोष
संतोष

Facebook



