14 जुलाई 2021 ताज़ा हिंदी समाचार : विपक्षी दलों के सराहना करने से प्रोत्साहन मिलता है्: केजरीवाल ने सिद्धू के ट्वीट पर कहा

14 जुलाई 2021 ताज़ा हिंदी समाचार : विपक्षी दलों के सराहना करने से प्रोत्साहन मिलता है्: केजरीवाल ने सिद्धू के ट्वीट पर कहा

14 जुलाई 2021 ताज़ा हिंदी समाचार : विपक्षी दलों के सराहना करने से प्रोत्साहन मिलता है्: केजरीवाल ने सिद्धू के ट्वीट पर कहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: July 14, 2021 6:33 am IST

14 जुलाई 2021 ताज़ा हिंदी समाचार

पणजी, 14 जुलाई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि विपक्षी नेताओं द्वारा उनकी पार्टी की सराहना करने से वह ‘‘प्रोत्साहित’’ महसूस करते हैं।

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा था कि ‘आप’ ने हमेशा ही पंजाब के लिए किए गए उनके कार्य एवं दूरदर्शिता को पहचाना है।

सिद्धू के ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ नवजोत सिंह सिद्धू.. वह पंजाब में हैं। मैं खुश हूं कि ‘आप’ इतना अच्छा काम कर रही है कि विपक्षी नेता भी हमारी सराहना कर रहे हैं। इससे काफी प्रोत्साहन मिलता है।’’

 ⁠

केजरीवाल गोवा के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

Hindi Samachar : सिद्धू ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा था, ‘‘हमारे विपक्षी दल ‘आप’ ने हमेशा ही पंजाब के लिए किए गए मेरे कार्य एवं दूरदर्शिता को पहचाना है। चाहे वह 2017 से पहले मेरे द्वारा उठाए गए बेअदबी, मादक पदार्थ, किसानों की परेशानियां, भ्रष्टाचार एवं बिजली संकट के मुद्दे हों, जिनका सामना पंजाब की जनता को करना पड़ रहा था या फिर आज जिस तरह मैंने ‘पंजाब मॉडल’ पेश किया है। वे साफ तौर पर जानते हैं कि वास्तव में पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है?’’

गौरतलब है कि सिद्धू के ट्वीट ऐसे समय में आए हैं जब कांग्रेस आलाकमान पार्टी की पंजाब इकाई में जारी कलह को दूर करने की कोशिश कर रहा है। वहीं, ऐसी अटकलें हैं कि सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है।

भाषा निहारिका शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.