शीघ्र लिया जाएगा उचित निर्णय: राज्यपाल ने विधेयकों को लेकर मुख्यमंत्री के आग्रह पर कहा

शीघ्र लिया जाएगा उचित निर्णय: राज्यपाल ने विधेयकों को लेकर मुख्यमंत्री के आग्रह पर कहा

शीघ्र लिया जाएगा उचित निर्णय: राज्यपाल ने विधेयकों को लेकर मुख्यमंत्री के आग्रह पर कहा
Modified Date: November 24, 2023 / 11:01 pm IST
Published Date: November 24, 2023 11:01 pm IST

चंडीगढ़, 24 नवंबर (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को राज्यपाल से विधानसभा द्वारा पारित विधेयकों पर सहमति देने का अनुरोध किया, जिस पर बनवारीलाल पुरोहित ने जवाब दिया कि ये विचाराधीन हैं और शीघ्रता से उचित निर्णय लिया जाएगा।

यह घटनाक्रम उच्चतम न्यायालय द्वारा राज्यपाल पुरोहित को 19 और 20 जून को आयोजित ‘संवैधानिक रूप से वैध’ सत्र के दौरान विधानसभा द्वारा पारित विधेयकों पर निर्णय लेने का निर्देश दिए जाने के कुछ दिन बाद आया है। न्यायालय ने कहा था कि राज्यपाल की शक्ति का उपयोग ‘कानून बनाने की सामान्य कवायद को विफल करने’ के लिए नहीं किया जा सकता।

मान ने राज्यपाल को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘यह प्रस्तुत किया जाता है कि पांच विधेयक पंजाब विधानसभा द्वारा पारित किए गए थे जो आपकी सहमति के लिए आपके समक्ष लंबित हैं। इनमें से चार विधेयक 19 और 20 जून, 2023 को बजट सत्र की बैठकों में पारित किए गए थे।’

 ⁠

मान के पत्र के जवाब में पंजाब के राज्यपाल ने कहा, ‘‘आपके पत्र में उल्लिखित पांच विधेयक सक्रिय रूप से मेरे विचाराधीन हैं और माननीय उच्चतम न्यायालय के 10 नवंबर के फैसले को ध्यान में रखते हुए कानून के अनुसार उचित निर्णय शीघ्रता से लिया जाएगा।’’

भाषा नेत्रपाल प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में