First women CISF battalion: एयरपोर्ट्स और बड़े संस्थानों की सुरक्षा मातृशक्ति के हवाले!.. सरकार ने दी देश के पहले महिला CISF बटालियन के गठन को मंजूरी

Approval for formation of first women battalion of CISF महिला बटालियन के गठन से देश भर में महत्वाकांक्षी युवा महिलाओं को बल में शामिल होने और देश की सेवा करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। इससे बल में महिलाओं को एक नई पहचान मिलेगी।

First women CISF battalion: एयरपोर्ट्स और बड़े संस्थानों की सुरक्षा मातृशक्ति के हवाले!.. सरकार ने दी देश के पहले महिला CISF बटालियन के गठन को मंजूरी

Approval for formation of first women battalion of CISF

Modified Date: November 12, 2024 / 07:33 pm IST
Published Date: November 12, 2024 7:33 pm IST

Approval for formation of first women battalion of CISF: नई दिल्ली: महिला सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र की कोड़ी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा में महिलाओं की भूमिका बढ़ाने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। सरकार ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की पहली महिला बटालियन के गठन की मंजूरी दे दी है।

Read More: Big Road Accident News: सड़क हादसे में 35 लोगों की दर्दनाक मौत.. व्यायाम कर रहे लोगों के बीच जा घुसी तेज रफ़्तार कार, राष्ट्रपति ने जताया दुःख

Approval for formation of first women battalion of CISF: सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां बताया कि बल उन महिलाओं के लिए पसंदीदा विकल्प रहा है जो केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में देश की सेवा करना चाहती हैं और बल में उनकी हिस्सेदारी 7 प्रतिशत से अधिक है।

 ⁠

Read Also: CG School Principal Transfer: जिले के शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल.. बदले गए 9 स्कूलों के प्रिंसिपल, परफॉर्मेंस खराब का भुगतना पड़ा खामियाजा

Approval for formation of first women battalion of CISF: महिला बटालियन के गठन से देश भर में महत्वाकांक्षी युवा महिलाओं को बल में शामिल होने और देश की सेवा करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। इससे बल में महिलाओं को एक नई पहचान मिलेगी। सीआईएसएफ मुख्यालय ने नई बटालियन के मुख्यालय के लिए प्रारंभिक भर्ती, प्रशिक्षण और स्थान के चयन की तैयारी शुरू कर दी है। प्रशिक्षण को विशेष रूप से एक उत्कृष्ट बटालियन बनाने के लिए डिज़ाइन किया जा रहा है जो वीआईपी सुरक्षा और हवाई अड्डों, दिल्ली मेट्रो रेल कर्तव्यों की सुरक्षा में कमांडो के रूप में बहुविध भूमिका निभाने में सक्षम हो।
सीआईएसएफ के 53 वें स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देश के अनुरूप बल में सभी महिला बटालियनों के गठन का प्रस्ताव किया गया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown