Bank Holidays in April 2023

इतने दिन के लिए बंद होने जा रहे बैंक, ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays in April 2023 जल्द निपटा लीजिए जरूरी काम, 9 से 23 अप्रैल के बीच इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, कई काम होंगे प्रभावित!

Edited By :   Modified Date:  April 9, 2023 / 01:34 PM IST, Published Date : April 9, 2023/1:34 pm IST

Bank Holidays in April 2023: सभी बैंक यूजर्स के लिए अपडेट है। अगर बैंक संबंधित कोई भी काम है तो जल्द निपटा लीजिए क्योंकि आज 9 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। इससे आपके चेक बुक पास बुक समेत सभी बैंकिंग संबंधित काम प्रभावित हो सकते है, हालांकि ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी।यूजर्स क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी आसानी से यूज कर सकते हैं।

Bank Holidays in April 2023: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के अनुसार अप्रैल 2023 में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार सहित कुल 15 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे।नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत आरबीआई ने 14,15,18,21 और 22 अप्रैल को बैंक अवकाश घोषित किया है। अप्रैल में 9,16,23 और 30 अप्रैल को पांच रविवार पड़ रहे हैं। और 22 अप्रैल को दूसरे और चौथे शनिवार भी हैं।

ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेगी

Bank Holidays in April 2023: राहत की खबर ये है कि ऑनलाइन (Online transaction) सेवाएं Google Pay, Phone Pay, Paytm,इंटरनेट बैंकिंग (Online Transfer) सेवाएं जारी रहेगी, लेकिन चेकबुक-पासबुक के कामों पर असर पड़ सकता है।अगर आप कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए निपटा सकते हैं।एक खाते से दूसरे में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई (UPI) के भी यूज कर सकते हैं। नेट बैंकिंग (Net Banking), एटीएम (ATM), डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) के जरिए भी अपने काम कर सकते हैं।

अप्रैल 2023 में बैंक अवकाश की ल‍िस्‍ट

– 9 अप्रैल 2023 (रविवार)- अवकाश
– 14 अप्रैल, 2023 (शुक्रवार) – डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती / बोहाग बिहू / चीराओबा / वैशाखी / बैसाखी / तमिल नववर्ष दिवस / महा बिसुभा संक्रांति / बीजू महोत्सव / बिसू महोत्सव
– 15 अप्रैल, 2023 (शनिवार) – विशु / बोहाग बिहू / हिमाचल दिवस / बंगाली नव वर्ष दिवस
– 16 अप्रैल 2023 (रविवार)- अवकाश
– 18 अप्रैल, 2023 (मंगलवार) – शब-ए-कद्र
– 21 अप्रैल 2023 (शुक्रवार) – ईद-उल-फितर (रमजान ईद)/गरिया पूजा/जुमात-उल-विदा
– 22 अप्रैल 2023 (शनिवार)- महीने का चौथा शनिवार और रमजान ईद (ईद-उल-फितर)
– 23 अप्रैल 2023 (रविवार)- अवकाश

ये भी पढ़ें- कोरोना ने बढ़ाई चिंता, अलर्ट मोड पर आया स्वास्थ्य विभाग, वैक्सीन लगवाने की अपील

ये भी पढ़ें- मात्र 500 रुपए में मिल रहा घरेलू गैस सिलेंडर, आधार से अकाउंट लिंक करवाने पर सीधे खाते में आएगी सब्सिडी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें