गोवा के आर्कबिशप ने क्रिसमस के अवसर पर शांति की कामना की

गोवा के आर्कबिशप ने क्रिसमस के अवसर पर शांति की कामना की

गोवा के आर्कबिशप ने क्रिसमस के अवसर पर शांति की कामना की
Modified Date: December 24, 2025 / 05:09 pm IST
Published Date: December 24, 2025 5:09 pm IST

क्रिसमस पर

पणजी, 24 दिसंबर (भाषा) गोवा और दमन के आर्कबिशप, फिलिप नेरी कार्डिनल फेराओ ने बुधवार को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और कामना की कि यह पर्व ‘अशांत दुनिया’ में शांति लेकर आए।

क्रिसमस को मानवता के प्रति ईश्वर के प्रेम का उत्सव बताते हुए उन्होंने एक बयान में कहा, “सर्वशक्तिमान ईश्वर ने स्वयं को इतना विनम्र बनाया कि वे उस सृष्टि का हिस्सा बन गए, जिसकी उन्होंने रचना की, ताकि इसे बेहतर बनाया जा सके और वे ईश्वर के करीब जा सकें।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में, जहां शक्ति और सामर्थ्य को “महिमामंडित” किया जाता है, शांति और न्याय को बढ़ावा देना एक “सपना” है।

उन्होंने कहा, ‘यीशु हमें यह स्पष्ट संदेश देते है कि प्रेम, विनम्रता के साथ, शांति, न्याय और बंधुत्व की दुनिया का निर्माण कर सकता है।’

उन्होंने यह आशा भी व्यक्त की कि क्रिसमस ‘अशांत दुनिया में शांति, पीड़ितों को न्याय और हमारे परिवारों, पड़ोसियों और जरूरतमंदों के बीच भाईचारे का प्रेम’ लेकर आए।

उन्होंने कहा, ‘हमारे सहायक बिशप सिमियाओ फर्नांडेस के साथ, मैं पूरे कैथोलिक समुदाय और सभी नेक लोगों को एक आनंदमय और मंगलमय क्रिसमस की बधाई देता हूं। यीशु का प्रेम और शांति सदा आपके साथ रहे।’

भाषा राखी पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में