क्या मणिपुर में हर दिन ऐसी घटनाएं हो रही है ? सरकार ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की, केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान…
क्या मणिपुर में हर दिन ऐसी घटनाएं हो रही है ? Are such incidents happening every day in Manipur? Why the government did not take any action
नई दिल्ली । सीएम अरविंद केजरीवाल ने मणिपुर घटना पर बड़ा बयान दिया है। केजरीवाल ने कहा मणिपुर में जो हालात कुछ महीनों से बने हुए हैं और केंद्र सरकार खासकर प्रधानमंत्री ने पहले इसपर कुछ नहीं कहा यह चिंताजनक है। कल जो वीडियो वायरल हुआ उससे पूरे देश की आत्मा झकझोर गई है, पता चला कि वीडियो ढ़ाई महीने पहले का है और अब तक वहां की सरकार ने कुछ नहीं किया था यह आपराधिक है। साथ ही मणिपुर CM का बयान जिसमें उन्होंने कहा कि यह एक घटना नहीं है बल्कि ऐसी कई घटनाएं रोज़ होती हैं, इस बयान का मतलब है कि ऐसी घटना मणिपुर में हर दिन हो रही है और अब तक सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया में मणिपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें भीड़ दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमा रहा है। जिसे देखने के बाद हर किसी का कलेजा कांप गया। मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच झड़प के एक दिन बाद 4 मई को कांगपोकपी जिले के बी फीनोम गांव के पास हमला हुआ था। इस दौरान भीड़ ने तीन कुकी महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया। इस दौरान एक महिला के साथ दिनदहाड़े बलात्कार किया गया। इस घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद हर ओर गुस्सा है।
#WATCH मणिपुर में जो हालात कुछ महीनों से बने हुए हैं और केंद्र सरकार खासकर प्रधानमंत्री ने पहले इसपर कुछ नहीं कहा यह चिंताजनक है। कल जो वीडियो वायरल हुआ उससे पूरे देश की आत्मा झकझोर गई है, पता चला कि वीडियो ढ़ाई महीने पहले का है और अब तक वहां की सरकार ने कुछ नहीं किया था यह… pic.twitter.com/gSMKVMfo8o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2023

Facebook



