पुंछ में आतंकवादियों की मौजूदगी वाले क्षेत्रों को चिह्नित किया गया, तलाश अभियान पांचवें दिन भी जारी

पुंछ में आतंकवादियों की मौजूदगी वाले क्षेत्रों को चिह्नित किया गया, तलाश अभियान पांचवें दिन भी जारी

पुंछ में आतंकवादियों की मौजूदगी वाले क्षेत्रों को चिह्नित किया गया, तलाश अभियान पांचवें दिन भी जारी
Modified Date: April 18, 2025 / 05:54 pm IST
Published Date: April 18, 2025 5:54 pm IST

जम्मू, 18 अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एक मुठभेड़ के बाद बच निकले आतंकवादियों का पता लगाने के लिए चलाया जा रहा अभियान पांचवें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवादियों की संदिग्ध मौजूदगी वाले इलाकों को चिह्नित कर एक कार्य योजना तैयार की है।

जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने कहा, ‘‘पुंछ जिले के लसना इलाके में तलाश अभियान लगातार पांचवें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि आतंकवाद रोधी बल एवं पुलिस के विशेष अभियान समूह ‘रोमियो’ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कर्मी श्वान दस्ते तथा ड्रोन की मदद से तलाश अभियान चला रहे हैं।

जिले के लसना गांव में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच संक्षिप्त मुठभेड़ हुई थी।

पुंछ का दौरा करने वाले पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि यह जिला आतंकवाद की एक नयी लहर का सामना कर रहा है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यहां आतंकवाद एक कड़वी सच्चाई है। इसने पिछले डेढ़ से दो साल में फिर से सिर उठाया है।’’

उन्होंने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और पुलिस बल सराहनीय कार्य कर रहा है।

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि कुछ दिन पहले लसना में एक घटना हुई थी और कार्रवाई की योजना बनाने के लिए सुरक्षा बलों के साथ समन्वय बैठक की गई। उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादियों की मौजूदगी वाले संदिग्ध क्षेत्रों को चिह्नित कर लिया गया है। हम कार्रवाई कर रहे हैं। आने वाले दिनों में आपको इसके परिणाम देखने को मिलेंगे।’’

उन्होंने कहा कि घुसपैठ के मार्गों की कड़ी निगरानी की जा रही है।

भाषा सुभाष माधव

माधव


लेखक के बारे में