झारखंड में हथियारबंद हमलावरों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से लूटे पांच लाख रुपये
झारखंड में हथियारबंद हमलावरों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से लूटे पांच लाख रुपये
चाईबासा, एक सितंबर (भाषा) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सोमवार को हथियारबंद हमलावरों ने दो व्यक्तियों से कथित तौर पर पांच लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
दोनों व्यक्ति ये रकम बैंक में जमा कराने के लिए ले जा रहे थे।
चाईबासा सदर थाने के प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप के दो कर्मचारी बिमलेश कुमार और संजय नंदी रुपये जमा कराने के मकसद से सरकारी बैंक गए थे।
कुमार ने कहा, ‘‘जैसे ही वे अपनी मोटरसाइकिल से उतरकर बैंक की ओर चलने लगे, तभी तीन व्यक्तियों ने उन पर हमला कर दिया, जिन्होंने बैग में रखी नकदी छीन ली और फिर वहां से भाग गए।’’
पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश रंजन ने बताया कि यह घटना चाईबासा के व्यस्त इलाके में हुई।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने बैंक के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और कुछ सुराग मिले हैं। अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’’
अधिकारियों ने बताया कि पेट्रोल पंप के घायल कर्मचारियों का चाईबासा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें इसमें कुछ अंदरूनी लोगों की संलिप्तता का संदेह है।’’
भाषा यासिर दिलीप
दिलीप

Facebook



