गुरुग्राम में मणप्पुरम गोल्ड लोन कार्यालय से हथियारबंद लुटेरों ने 9.5 लाख रुपये की नकदी लूटी

गुरुग्राम में मणप्पुरम गोल्ड लोन कार्यालय से हथियारबंद लुटेरों ने 9.5 लाख रुपये की नकदी लूटी

गुरुग्राम में मणप्पुरम गोल्ड लोन कार्यालय से हथियारबंद लुटेरों ने 9.5 लाख रुपये की नकदी लूटी
Modified Date: August 17, 2025 / 12:49 am IST
Published Date: August 17, 2025 12:49 am IST

गुरुग्राम, 16 अगस्त (भाषा) ऑडिटर बनकर आए पांच हथियारबंद लुटेरों ने शीतला माता रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कार्यालय में शनिवार शाम बंदूक के दम पर 9.5 लाख रुपये की नकदी लूट ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कार्यालय के कर्मचारियों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि लुटेरे आभूषण लूटकर तो नहीं ले गए।

सेक्टर पांच थाने के प्रभारी सुखबीर ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के अलावा इलाके के सभी मुख्य चौराहों पर बैरिकेड लगाकर जांच शुरू कर दी है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि घटना के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।

भाषा

शुभम पारुल

पारुल


लेखक के बारे में