जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में हथियार व गोलाबारूद का जखीरा बरामद

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में हथियार व गोलाबारूद का जखीरा बरामद

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में हथियार व गोलाबारूद का जखीरा बरामद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: March 29, 2021 3:51 am IST

श्रीनगर, 29 मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने पांच ‘एके’ असाल्ट राइफलों समेत हथियारों और गोलाबारूद का जखीरा बरामद किया है।

सेना के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा, “करनाह में तैनात सुरक्षाबलों को मिली एक बड़ी कामयाबी में, रविवार देर रात बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। सेना और पुलिस की मुस्तैदी के कारण यह संभव हो सका।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने गोपनीय सूचना के आधार पर एक अभियान चलाया और पांच एके राइफलें तथा कई मैगजीन और कारतूस समेत सात पिस्तौल बरामद की।

अधिकारी ने कहा, “अभियान नियंत्रण रेखा के बिल्कुल करीब धन्नी गांव में चलाया गया था जो लीपा घाटी में पाकिस्तान सेना की सीधी निगरानी में आता है।”

भाषा यश प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में