कोलकाता के बहूबाजार में हथियार और गोला-बारूद बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

कोलकाता के बहूबाजार में हथियार और गोला-बारूद बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

कोलकाता के बहूबाजार में हथियार और गोला-बारूद बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: May 24, 2024 / 06:39 pm IST
Published Date: May 24, 2024 6:39 pm IST

कोलकाता, 24 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल में मध्य कोलकाता के बहूबाजार इलाके में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी व्यक्ति की पहचान अब्दुल मजीद के रूप में की गयी है। उसे कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बृहस्पतिवार रात को गिरफ्तार किया।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘गिरफ्तार किया गया व्यक्ति हावड़ा जिले की लिलुआ रेल कॉलोनी का रहने वाला है। उसके पास से छह देसी पिस्तौल और आठ एमएम के 100 कारतूस बरामद किए गए। ’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि आरोपी व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक साजिश के लिए भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के साथ-साथ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश


लेखक के बारे में