ईटानगर, 27 दिसंबर (भाषा) सेना और असम राइफल्स (एआर) ने अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण विजय नगर क्षेत्र में संयुक्त रूप से हेलीकॉप्टर से सैनिकों के उतरने का अभ्यास किया। यह जानकारी शनिवार को एक बयान में दी गई।
बयान के अनुसार, इस अभ्यास का उद्देश्य दुर्गम और दूरस्थ इलाकों में त्वरित तैनाती क्षमता को परखना और अभियानगत तैयारियों को मजबूत करना था।
रक्षा बयान के मुताबिक, अभ्यास शुक्रवार को किया गया जिसमें इस तरह की परिस्थितियों में काम करने के लिए प्रशिक्षित सैनिकों को उभरती सुरक्षा चुनौतियों से निपटने की तैयारियों का आकलन करने के वास्ते एक काल्पनिक अभियान क्षेत्र में तेजी से उतारा गया।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बयान में कहा कि इस अभ्यास में गति, समन्वय और सटीकता पर विशेष जोर दिया गया ताकि लगभग वास्तविक परिस्थितियों में सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि इस अभियान ने चुनौतीपूर्ण वातावरण में सैनिकों को तेजी और प्रभावी ढंग से तैनात करने की सेनाओं की क्षमता को प्रदर्शित किया।
प्रवक्ता के अनुसार, अभ्यास के दौरान भाग लेने वाले सैनिकों ने उच्च स्तर की पेशेवर दक्षता, अनुकूलन क्षमता और युद्ध-तत्परता का प्रदर्शन किया।
इस संयुक्त अभ्यास से असम राइफल्स और सेना के बीच समन्वय तथा आपसी समझ भी मजबूत हुई, जिससे उनकी समग्र संचालन क्षमता में वृद्धि हुई।
लेफ्टिनेंट कर्नल रावत ने यह भी कहा कि ऐसे अभ्यास रणनीतिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में मानक संचालन प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने, आपसी तालमेल बढ़ाने और सामूहिक प्रतिक्रिया तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।
भाषा सुरभि नेत्रपाल
नेत्रपाल