Madhya Pradesh Accident News/ image source: IBC24
Madhya Pradesh Accident News: रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा शहर के मुख्य बाजार में आज उसे वक्त हड़कंप मच गया ,जब नौसिखिए कार ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक कार दौड़ाते हुए एक खड़ी कार सहित तीन बाइक सवारों को टक्कर मार दी है।
Madhya Pradesh Accident News: बीच बाजार हुई उस घटना से ना सिर्फ हड़कंप मच गया बल्कि कार की चपेट में आने से एक कड़ी कर सहित तीन बाई के क्षतिग्रस्त हो गई हैं, वहीं एक बाइक सवार युवक का पैर भी फ्रैक्चर हो गया है जिसे फिलहाल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
Madhya Pradesh Accident News: बता दें की घटना बस कुछ ही देर पहले शहर के साईं मंदिर के समीप स्थित पार्किंग के बाहर हुई है, जहां कार के नौसिखिए चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक खड़ी कार को टक्कर मारने के बाद तीन बाईकों को भी ठोकर मारी है। फिलहाल घटना के वक्त मौके पर मौजूद भीड़ ने कार चालक को पकड़ लिया है और सूचना पुलिस को दे दी है। मौके पर पकड़े गए कार चालक की पहचान लल्लू राम कुशवाहा के रूप में की गई है। कार चालक ने बताया कि वह कार लेकर जा रहा था, तभी अचानक से ब्रेक की जगह उसके पैर से एक्सीलेटर दब गया और सामने से गुजर रहे बाइक सवार कार की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि कार का चालक नौसिखिया किया था, जिसके पास से ड्राइविंग लाइसेंस तक मौके पर नहीं मिला है। फिलहाल शहर के भीतर हुई इस घटना से मौके पर हड़कंप की स्थिति निर्मित रही है, तो वहीं दुर्घटना कारित करने वाली कार की चपेट में आने से एक युवक का पैर भी फैक्चर हो गया है। वहीं प्रदेश के दो और जिलों में कुछ ऐसा ही हादसा देखने को मिला।
बड़वानी जिले में मुंबई-आगरा नेशनल हाइवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। बाइक पर सवार दंपति और उनके दो बच्चे ट्रेलर की टक्कर का शिकार हो गए। हादसे में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण और परिजन अस्पताल पहुंचे।
वहीं, दूसरी ओर टीकमगढ़-छतरपुर रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मजदूरी करके घर लौट रहे दो लोग ट्रक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह हादसा देहात थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना स्थल को घेर लिया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक आम तौर पर मजदूरी करते थे और घर लौट रहे थे। पुलिस ने ट्रक चालक की पहचान कर उसे हिरासत में लेने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।