ओडिशा में आरटीओ कार्यालयों में यातायात ई-चालान का नकद भुगतान करने की अनुमति

ओडिशा में आरटीओ कार्यालयों में यातायात ई-चालान का नकद भुगतान करने की अनुमति

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 06:49 PM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 06:49 PM IST

भुवनेश्वर, 27 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने सभी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों (आरटीओ) को यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए वाहन चालकों को जारी किए गए ई-चालान के बदले नकद भुगतान स्वीकार करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह कदम वाहन मालिकों की शिकायतों के मद्देनजर उठाया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त न होने और सिस्टम से जुड़े मोबाइल नंबरों में बदलाव जैसी समस्याओं के कारण जुर्माने का ऑनलाइन भुगतान करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

नयी व्यवस्था के तहत एक नामित अधिकारी आरटीओ कार्यालयों में ई-चालान भुगतान स्वीकार करने के लिए जिम्मेदार होगा।

परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सक्रिय ई-चालान की बकाया राशि का भुगतान केवल वाहन मालिक या ‘डिफॉल्टर’ को ही करने की अनुमति होगी।

ई-चालान प्राप्त होने के बाद एक रसीद जारी की जाएगी और भुगतान ऑनलाइन भी अपडेट हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि ई-चालान के माध्यम से प्राप्त धनराशि अगले कार्य दिवस पर सरकारी खजाने में जमा कर दी जाएगी।

भाषा शुभम सुरेश

सुरेश