सेना प्रमुख ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले एनसीसी दल के सदस्यों को सम्मानित किया

सेना प्रमुख ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले एनसीसी दल के सदस्यों को सम्मानित किया

सेना प्रमुख ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले एनसीसी दल के सदस्यों को सम्मानित किया
Modified Date: June 17, 2025 / 01:09 am IST
Published Date: June 17, 2025 1:09 am IST

(फोटो सहित)

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के एक अभियान दल के सदस्यों को सम्मानित किया, जिनके सदस्यों ने हाल में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की और वहां सफलतापूर्वक तिरंगा फहराया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

भारतीय सेना ने ‘एक्स’ पर बातचीत की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।

 ⁠

जनरल द्विवेदी ने कहा कि उनकी उपलब्धि ने न केवल देश को गौरव दिलाया, बल्कि युवाओं को बड़े सपने देखने, ऊंचे लक्ष्य रखने और कथित सीमाओं से आगे बढ़ने के लिए ‘‘प्रेरणा की किरण’’ के रूप में भी काम किया।

दस एनसीसी कैडेट (पांच पुरुष और पांच महिला), चार अधिकारी, दो जूनियर कमीशन प्राप्त अधिकारी, एक महिला कैडेट प्रशिक्षक और 10 गैर-कमीशन अधिकारियों ने 18 मई की सुबह दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने की उपलब्धि हासिल की।

भाषा सुरभि रंजन

रंजन


लेखक के बारे में