Army Chief Upendra Dwivedi Kashmir Tour: आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी पहुंचे कश्मीर, चीफ कमांडरों के साथ करेंगे अहम मीटिंग
Army Chief Upendra Dwivedi Kashmir Tour: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पहुंच गए हैं।
Army Chief Upendra Dwivedi Kashmir Tour/Image Credit: PTI X Handle
- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पूरे देश में आक्रोश का माहौल है।
- सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पहुंच गए हैं।
- सेना प्रमुख इस दौरान श्रीनगर में नार्दन कमांड के शीर्ष कमांडरों के साथ अहम बैठक करेंगे।
श्रीनगर: Army Chief Upendra Dwivedi Kashmir Tour: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। वहीं भारत सरकार ने इस आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। आतंकी हमले के बाद चल रही गतिविधियों के बीच सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पहुंच गए हैं। सेना प्रमुख इस दौरान श्रीनगर में नार्दन कमांड के शीर्ष कमांडरों के साथ अहम बैठक करेंगे।
तैयारियों की समीक्षा करेंगे सेना प्रमुख
Army Chief Upendra Dwivedi Kashmir Tour: ऐसा माना जा रहा है कि, सेना प्रमुख इसमें जम्मू-कश्मीर की अंदरूनी सुरक्षा तैनातियों की समीक्षा के साथ-साथ सीमा के अग्रिम मोर्चों की सुरक्षा व ऑपरेशनल तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहलगाम में घटनास्थल पर भी जाएंगे। हालांकि भी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जनरल उपेंद्र द्विवेदी की यह यात्रा इस परिप्रेक्ष्य में भी महत्वपूर्ण है कि राजनयिक कदमों के बाद पाकिस्तान में भारत की ओर से कुछ सख्त रणनीतिक कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है और इसके मद्देनजर पाकिस्तानी सेना बुधवार से ही हाई अलर्ट पर है।
#WATCH || Army Chief General Upendra Dwivedi arrived in Kashmir on Friday to assess the security situation following the recent terror attack in #Pahalgam that left 26 people, mostly tourists, dead.@ChinarcorpsIA @OfficeOfLGJandK @CM_JnK @JmuKmrPolice @diprjk pic.twitter.com/D7b4lFfzKQ
— KNS (@KNSKashmir) April 25, 2025
आतंकी हमले में हुई थी 27 लोगों की मौत
बता दें कि, पहलगाम हमले में 27 लोगों की मौत हुई है। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में UP, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए। इधर, सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो पाकिस्तान में मौजूद है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमले में 5 आतंकी शामिल थे। इनमें से दो लोकल और 3 पाकिस्तानी आतंकी थे।

Facebook



