सेना ने लद्दाख में दो दक्षिण कोरियाई पर्वतारोहियों को बचाया; एक की मौत

सेना ने लद्दाख में दो दक्षिण कोरियाई पर्वतारोहियों को बचाया; एक की मौत

सेना ने लद्दाख में दो दक्षिण कोरियाई पर्वतारोहियों को बचाया; एक की मौत
Modified Date: September 5, 2025 / 03:46 pm IST
Published Date: September 5, 2025 3:46 pm IST

लेह/जम्मू, पांच सितंबर (भाषा) भारतीय सेना ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की एक चोटी से एक ट्रैकिंग अभियान के दौरान गंभीर रूप से बीमार दो दक्षिण कोरियाई नागरिकों को बचा लिया है। हालाँकि, एक पर्वतारोही की इलाज के दौरान मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

फायर एंड फ्यूरी कोर ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘चार सितंबर को एक पर्वतारोहण अभियान के दौरान लद्दाख की एक दुर्गम चोटी, कोंगमारुला के पास दो दक्षिण कोरियाई नागरिक गंभीर रूप से बीमार पड़ गए।’’

पोस्ट में कहा गया है कि फायर एंड फ्यूरी कोर के आर्मी एविएशन हेलीकॉप्टरों ने 17,000 फुट की ऊँचाई पर रात में बचाव अभियान चलाया, ताकि पर्वतारोहियों को आगे के इलाज के लिए लेह के एसएनएम अस्पताल में समय पर पहुँचाया जा सके।

 ⁠

फायर एंड फ्यूरी कोर ने मारे गए पर्वतारोही के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

भाषा नरेश नरेश दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में