बारामूला में सेना के जवान ने खुदकुशी की
बारामूला में सेना के जवान ने खुदकुशी की
श्रीनगर, 31 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सेना के एक जवान ने सोमवार को अपनी सरकारी बंदूक से कथित रूप से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कश्मीर में बारामूला शहर के सैन्य शिविर में ड्यूटी पर रहते हुए एस सुरेंद्र ने खुद को गोली मार ली। उनके मुताबिक, सुरेंद्र की गोली लगने से मौत हुई है।
यह दो दिन में ऐसी दूसरी घटना है। इससे पहले शहर के राजबाग इलाके में रविवार रात को एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली थी।
भाषा नोमान नरेश
नरेश

Facebook



