सेना रेड रोड पर ईद की नमाज के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम में बदलाव करेगी
सेना रेड रोड पर ईद की नमाज के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम में बदलाव करेगी
कोलकाता, दो जून (भाषा) सेना के अधिकारियों ने रेड रोड पर ईद-उल-अजहा की नमाज के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
ईद-उल-अजहा या ईद-उल-जुहा या बकरीद का त्योहार शनिवार को मनाया जाना है।
पश्चिम बंगाल के मंत्री जावेद अहमद खान ने कहा कि सेना के अपने कार्यक्रमों के कारण अनुमति को लेकर कुछ समस्या थी, लेकिन आयोजकों और रक्षा अधिकारियों के बीच विचार-विमर्श के जरिए मामले को सुलझा लिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि सेना के अधिकारियों ने यहां रेड रोड पर ईद की नमाज अदा करने की दशकों पुरानी परंपरा को ध्यान में रखते हुए विशेष नमाज़ के लिए अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव करने का फैसला किया है।
रेड रोड एक रक्षा संपत्ति है और यह शहर के मध्य में पूर्वी कमान मुख्यालय फोर्ट विलियम के बगल में मैदान क्षेत्र से गुजरती है।
भाषा
नोमान नरेश
नरेश

Facebook



