कोलकाता पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में सेना के ट्रक को रोका

कोलकाता पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में सेना के ट्रक को रोका

कोलकाता पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में सेना के ट्रक को रोका
Modified Date: September 2, 2025 / 03:01 pm IST
Published Date: September 2, 2025 3:01 pm IST

(तस्वीर सहित)

कोलकाता, दो सितंबर (भाषा) सेना द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-शासित राज्यों में बांग्लाभाषी प्रवासी श्रमिकों पर कथित अत्याचार के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस द्वारा बनाए गए मंच को गिरा दिए जाने के एक दिन बाद कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में सेना के एक ट्रक को रोक लिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे राइटर्स बिल्डिंग के सामने हुई।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘वाहन इतनी तेज रफ्तार से चल रहा था कि मोड़ लेते समय एक बड़ा हादसा हो सकता था। कोलकाता पुलिस के आयुक्त मनोज वर्मा का वाहन ट्रक के पीछे चल रहा था।’’

अधिकारी ने बताया कि ट्रक में जवान और अधिकारी सवार थे। उन्हें हेयर स्ट्रीट पुलिस थाने ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

सेना के अधिकारियों ने किसी भी गड़बड़ी से इनकार करते हुए कहा कि पुलिस ने गाड़ी को राइटर्स बिल्डिंग के पास मोड़ते समय रोका था।

उन्होंने कहा कि किसी भी यातायात नियम का उल्लंघन नहीं किया गया है।

भाषा प्रीति सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में