Army Vehicle Accident: ट्रक से टक्कर के बाद पलटा सेना का वाहन, 5 जवान घायल, फरार ड्राइवर की तलाश जारी
ट्रक से टक्कर के बाद पलटा सेना का वाहन, 5 जवान घायल, Army vehicle overturned after colliding with truck, 5 soldiers injured
Actor James Hollcroft Passes Away
चंडीगढ़: Road Accident पंजाब के जालंधर जिले के सुची गांव के पास एक ट्रक ने सेना के वाहन को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार पांच जवान घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई, जब सेना का ट्रक पंजाब सैन्य पुलिस (पीएपी) चौक से पठानकोट चौक जा रहा था।
Road Accident अधिकारी के मुताबिक, ट्रक से टक्कर के बाद सेना का वाहन राजमार्ग के दूसरी ओर पलट गया। पुलिस ने कहा कि घायल जवानों को सैन्य अस्पताल ले जाया गया है। उसने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है।

Facebook



