दिल्ली में 4-5 महीनों में नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों में लगभग 1,100 लोग गिरफ्तार किए गए: रेखा

दिल्ली में 4-5 महीनों में नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों में लगभग 1,100 लोग गिरफ्तार किए गए: रेखा

दिल्ली में 4-5 महीनों में नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों में लगभग 1,100 लोग गिरफ्तार किए गए: रेखा
Modified Date: June 26, 2025 / 05:02 pm IST
Published Date: June 26, 2025 5:02 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मादक पदार्थ से सबंधित अपराध के सिलसिले में पिछले चार-पांच महीनों में करीब 1100 लोग गिरफ्तार किये गये हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

गुप्ता ने ‘नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस’ के अवसर पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने, हालांकि इस बात पर भी जोर दिया कि इस खतरे को रोकने के लिए जनता का समर्थन भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

उन्होंने लोगों से सतर्क रहकर और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देकर नशीली दवाओं के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने मादक पदार्थ के सेवन से भावनात्मक और सामाजिक नुकसान को रेखांकित करते हुए कहा, ‘‘अक्सर, माता-पिता संकट में हमारे पास आते हैं और कहते हैं कि उनके बच्चे नशीली दवाओं की लत में पड़ गए हैं। वे बताते हैं कि कैसे उनके परिवार टूट रहे हैं और वे कितने असहाय महसूस करते हैं। ऐसी स्थितियों में, हमें आगे आकर उनका समर्थन करना चाहिए।’’

उन्होंने लोगों को हेल्पलाइन नंबर 1933 पर कॉल करके नशीली दवाओं की खरीद, बिक्री या इसके सेवन के किसी भी मामले की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘इस अभियान में सभी की भागीदारी की आवश्यकता है। अगर हम एक साथ आते हैं, तो मुझे सच में विश्वास है कि हम अपने समाज से नशीली दवाओं की खपत और तस्करी को पूरी तरह से खत्म कर सकते हैं।’’

भाषा रंजन सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में