बंगाल में कालीगंज सीट पर उपचुनाव के लिए पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 30 प्रतिशत मतदान

बंगाल में कालीगंज सीट पर उपचुनाव के लिए पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 30 प्रतिशत मतदान

बंगाल में कालीगंज सीट पर उपचुनाव के लिए पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 30 प्रतिशत मतदान
Modified Date: June 19, 2025 / 12:29 pm IST
Published Date: June 19, 2025 12:29 pm IST

(तस्वीर सहित)

कालीगंज, 19 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक 30.64 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।

 ⁠

निर्वाचन क्षेत्र में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बलों की 14 कंपनी को तैनात किया गया है। मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।

इस बीच, एक मतदान केंद्र पर उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब कांग्रेस ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उसके मतदान एजेंट को जबरन हटा दिया। सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप से इनकार किया है।

तृणमूल कांग्रेस के विधायक नसीरुद्दीन अहमद का फरवरी में अचानक निधन होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी। उनकी बेटी अलीफा तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आशीष घोष को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार काबिल उद्दीन शेख मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के समर्थन के साथ मैदान में हैं।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में