7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों मिलेगी दोहरी खुशी! 2 लाख तक एरियर और 5 फीसदी बढ़ेगा डीए? आया बड़ा अपडेट

7th Pay Commission: कर्मचारियों की तरफ से जनवरी 2020 से जून 2021 तक का रोका डीए देने की मांग लंबे समय से हो रही है। सरकार एक साथ डीए के 2 लाख रुपए तक देने पर विचार कर रही है। कोरोना की वजह से मई 2020 में DA बढ़ोतरी को 30 जून 2021 तक के लिए रोक दिया गया था।

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों मिलेगी दोहरी खुशी! 2 लाख तक एरियर और 5 फीसदी बढ़ेगा डीए? आया बड़ा अपडेट

7th Pay Commission

Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: June 16, 2022 12:50 pm IST

7th Pay Commission : लाखों सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी जल्द ही मिल सकती है। 18 महीने से डीए एरियर का इंतजार अब खत्म हो सकता है। सरकार एक साथ डीए के 2 लाख रुपए तक देने पर विचार कर रही है। कर्मचारियों की तरफ से जनवरी 2020 से जून 2021 तक का रोका डीए देने की मांग लंबे समय से हो रही है।>>IBC24 News के Whatsapp Group से जुड़ने यहां Click करें<<

सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार जल्द ही डीए एरियर देने पर विचार करेगी, कई कर्मचारी संगठनों के नेता लगातार बकाए डीए की मांग कर रहे हैं। वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी की वजह से मई 2020 में DA बढ़ोतरी को 30 जून 2021 तक के लिए रोक दिया था।

ये भी पढ़ें: Dhamtari Accident News: हाईवा-ट्रक की भिड़ंत में ट्रक चालक की मौत| बिरेझर पुलिस चौकी क्षेत्र की घटना

 ⁠

इतना मिलेगा डीए

लंबे से बाकाया डीए को लेकर कर्मचारियों के बीच लगातार जोड़-घटाना हो रहा है कि कितना डीए मिलेगा, लेवल 1 के कर्मचारियों का डीए एरियर 11880 रुपए से लेकर 37000 रुपए के बीच होगा। वहीं लेवल 13 के कर्मचारियों को डीए एरियर के रूप में 1,44,200 रुपए से लेकर 2,18,200 रुपए मिलेगा। डीए सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरी करने वाले और पेंशनधारकों को मिलता है।

महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा

दरअसल, डीए में बढ़ोतरी एआईसीपीआई के आंकड़ों पर निर्भर करती है। एआईसीपीआई (AICPI) सूचकांक में मार्च 2022 में उछाल आया था जिसके बाद यह तय है कि सरकार 3 नहीं बल्कि 5 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) बढ़ा सकती है। अगर इस बात पर मुहर लगती है तो कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 39 फीसदी हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:  Chhindwara Accident News : बारातियों से भरा वाहन कुएं में गिरा | हादसे में 7 लोगों की मौत, 5 घायल…

जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है, उनको 39 प्रतिशत महंगाई भत्ता होने पर 21,622 रुपये DA मिलेगा। अभी 34 फीसदी की दर से 19,346 रुपये मिल रहे हैं, 4 फीसदी डीए बढ़ने से सैलरी में 2,276 रुपये बढ़ जाएंगे। यानी, सालाना करीब 27,312 रुपये वेतन के रूप में ज्‍यादा मिलेंगे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com