छत्तीसगढ़ में ननों की गिरफ्तारी घोर अन्याय : थरूर

छत्तीसगढ़ में ननों की गिरफ्तारी घोर अन्याय : थरूर

छत्तीसगढ़ में ननों की गिरफ्तारी घोर अन्याय : थरूर
Modified Date: August 1, 2025 / 07:20 pm IST
Published Date: August 1, 2025 7:20 pm IST

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने छत्तीसगढ़ में दो कैथोलिक ननों की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह ‘‘घोर अन्याय’’ है और उन्होंने यह विषय केंद्र सरकार के भाजपा के दो मंत्रियों के समक्ष उठाया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

थरूर ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ननों के साथ जो हुआ है, वह घोर अन्याय है। उन्होंने कानून के विरुद्ध कुछ नहीं किया। वे कुछ आदिवासी लड़कियों को रोज़गार के लिए शहर ले जा रही थीं। यह देखकर बजरंग दल के लोगों ने हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने इन ननों को गिरफ़्तार कर लिया। यह बहुत ग़लत है; ऐसा नहीं होना चाहिए था।’’

तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘अन्याय हुआ है…फिर भी वे एक सप्ताह से जेल में हैं। मैंने भाजपा (सरकार) के दो मंत्रियों से मुलाकात की और उन्होंने कहा कि वे इस मामले को देखेंगे, लेकिन कुछ नहीं हुआ।’’

 ⁠

केरल की नन प्रीति मैरी और वंदना फ्रांसिस को सुखमन मंडावी के साथ 25 जुलाई को राज्य के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने स्थानीय बजरंग दल के एक पदाधिकारी की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया था।

बजरंग दल कार्यकर्ता ने उन पर आदिवासी बहुल नारायणपुर जिले की तीन युवतियों का जबरन धर्मांतरण और उनकी तस्करी करने का आरोप लगाया था।

भाषा हक हक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में