अरुणाचल: आलो, नामसाई, ज़ीरो को नगरपालिका के रूप में विकसित किया जाएगा
अरुणाचल: आलो, नामसाई, ज़ीरो को नगरपालिका के रूप में विकसित किया जाएगा
ईटानगर, चार सितंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के आलो, नामसाई और ज़ीरो के स्थानीय निकायों को नगरपालिका के रूप में विकसित किया जाएगा। एक अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी गयी।
अधिसूचना के अनुसार, पश्चिम सियांग जिले के आलो और लोअर सुबनसिरी जिले के ज़ीरो के स्थानीय निकायों को अरुणाचल प्रदेश नगरपालिका अधिनियम, 2007 के तहत ‘म्युनिसिपल सी’ का दर्जा प्रदान किया गया है। वहीं, नामसाई जिले के नामसाई को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है।
अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘यदि किसी व्यक्ति, विभाग या संस्था को सरकार के उक्त कदम पर कोई आपत्ति या सुझाव है तो वह 30 दिनों के भीतर संबंधित उपायुक्त को पत्र भेज सकते हैं।’’
इसमें कहा गया है कि ‘‘उपायुक्त उपरोक्त बस्तियों में नगरपालिका गठित करने के संबंध में दावों और आपत्तियों की सुनवाई कर उन्हें निपटाएंगे तथा एक महीने की अवधि समाप्त होने पर अंतिम प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे।’’
भाषा राखी नरेश
नरेश

Facebook



