अरुणाचल: मुख्यमंत्री ने पंचायत और नगर निकाय चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत को सराहा

अरुणाचल: मुख्यमंत्री ने पंचायत और नगर निकाय चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत को सराहा

अरुणाचल: मुख्यमंत्री ने पंचायत और नगर निकाय चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत को सराहा
Modified Date: December 1, 2025 / 09:06 pm IST
Published Date: December 1, 2025 9:06 pm IST

ईटानगर, एक दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने राज्य में 15 दिसंबर को होने वाले पंचायत और नगर निकाय चुनावों से पहले सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत की सराहना की और दावा किया कि यह ‘पार्टी के विकास और सुशासन के मॉडल में लोगों के विश्वास’ को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि 58 जिला परिषद सदस्य, ईटानगर नगर निगम के चार पार्षद और 5,037 ग्राम पंचायत सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं। उन्होंने इस घटनाक्रम को ‘भाजपा के विकास और सुशासन के मॉडल में लोगों के अटूट विश्वास’ का प्रतिबिंब करार दिया।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “अरुणाचल के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता। आपका अपार समर्थन, प्रतिबद्धता के साथ सेवा करने के हमारे संकल्प को मजबूत करता है।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कलिंग मोयोंग के नेतृत्व में लोगों की गहरी आस्था’ को भी दर्शाती है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को एक बयान में बताया था कि शनिवार को नामांकन वापस लेने के बाद जिला परिषद की 63 सीट पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए, जिनमें से भाजपा के 58 और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) का एक उम्मीदवार शामिल है। वहीं, ईटानगर नगर निगम के लिए भाजपा के चार उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, जिला परिषद की 186 सीट के लिए 440 उम्मीदवार, ईटानगर नगर निगम के 16 वार्ड के लिए 39 उम्मीदवार और पासीघाट नगर परिषद (पीएमसी) के आठ वार्ड के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में हैं।

मतगणना 20 दिसंबर को होगी।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में