अरुणाचल के राज्यपाल ने सीमा सुरक्षा के लिए विश्वस्तरीय सड़क मानकों पर जोर दिया
अरुणाचल के राज्यपाल ने सीमा सुरक्षा के लिए विश्वस्तरीय सड़क मानकों पर जोर दिया
ईटानगर, 16 अक्टूबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) के टी परनाइक ने बृहस्पतिवार को सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों, पुलों और सुरंगों के निर्माण व रखरखाव में अंतरराष्ट्रीय मानकों को बनाए रखने के महत्व को रेखांकित किया तथा इस बात पर जोर दिया कि मजबूत सड़क नेटवर्क राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक-आर्थिक विकास दोनों के लिए महत्वपूर्ण है।
आधिकारिक बयान में कहा गया कि राज्यपाल ने यह टिप्पणी सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) जितेंद्र प्रसाद के साथ एक बैठक के दौरान की। प्रसाद ने सीमा संपर्क को मजबूत करने और रणनीतिक बुनियादी ढांचे के विकास पर चर्चा करने के लिए यहां राजभवन में उनसे मुलाकात की।
सड़क अवसंरचना की दोहरी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए परनाइक ने कहा कि सैनिकों की तेजी से आवाजाही, सीमावर्ती क्षेत्रों तक साल भर पहुंच तथा किफायती तरीके से दीर्घकालिक रक्षा रसद की पूर्ति के लिए सुव्यवस्थित रणनीतिक मार्ग आवश्यक हैं।
उन्होंने कहा कि ये सड़कें स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, बाजार और आपदा प्रतिक्रिया तंत्र तक पहुंच में सुधार करके दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए जीवनरेखा के रूप में भी काम करती हैं।
राज्यपाल ने बीआरओ से कहा कि वह राज्य के चुनौतीपूर्ण भूभाग और जलवायु परिस्थितियों में जारी भविष्य की परियोजनाओं के स्थायित्व, दक्षता और समय पर पूरा होना सुनिश्चित करने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों एवं कुशल श्रमशक्ति का लाभ उठाए।
एडीजी ने राज्यपाल को आश्वासन दिया कि बीआरओ उच्च गुणवत्ता वाले मिशन-संचालित बुनियादी ढांचे के विकास के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है, जो अरुणाचल प्रदेश के लोगों और राष्ट्र के रणनीतिक हितों के लिए लाभदायक है।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



