अरूणाचल प्रदेश के भाजपा सांसद ने सड़क परियोजनाओं की ‘धीमी’ प्रगति पर चिंता जतायी

अरूणाचल प्रदेश के भाजपा सांसद ने सड़क परियोजनाओं की ‘धीमी’ प्रगति पर चिंता जतायी

अरूणाचल प्रदेश के भाजपा सांसद ने सड़क परियोजनाओं की ‘धीमी’ प्रगति पर चिंता जतायी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: December 2, 2020 11:05 am IST

ईटानगर, दो दिसंबर (भाषा) अरूणाचल प्रदेश में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण 15 सड़कों के निर्माण की ‘‘धीमी’’ प्रगति पर चिंता जाहिर करते हुए भाजपा नेता और सांसद तापिर गाव ने बुधवार को केंद्र से निविदा प्रक्रिया के लिए निर्देश में संशोधन करने और इन परियोजनाओं के काम में तेजी लाने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में विशेष सड़क विकास परियोजना (एसएआरडीपी-एनई) के पहले चरण के तहत इन सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी थी। उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट से पता चला है कि परियोजना का करीब 40 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है ।

गाव ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘निविदा प्रक्रिया में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का दिशा-निर्देश रूकावट है। बोली लगाने वालों को परियोजना हासिल करने के लिए अनुमानित लागत से कम कीमत का उल्लेख करना पड़ता है। ठेकेदारों को जीएसटी और अन्य भुगतान भी करना होता है।’’

 ⁠

गाव ने कहा, ‘‘यह मूल लागत का महज 40 प्रतिशत होता है जिससे परियोजना को पूरा करना कठिन हो जाता है। मौजूदा नियमों को बदलने की जरूरत है।’’

भाजपा सांसद ने मानसून सत्र के दौरान संसद में मुद्दा उठाया था और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अक्टूबर में पत्र लिखकर जल्द से जल्द परियोजनाओं को पूरा कराने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था।

गाव ने कहा, ‘‘मंत्री ने मुझे आश्वस्त किया था कि छह परियोजनाओं के लिए फिर से निविदा आमंत्रित की जाएगी।’’

अरूणाचल ईस्ट के सांसद ने कहा कि मौजूदा सड़क निर्माण की गुणवत्ता भी ‘‘प्रभावित’’ हुई है और कई ठेकेदारों ने अब तक अपना काम शुरू भी नहीं किया है ।

भाषा आशीष मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में