अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ने कांग्टो चोटी फतह करने की सराहना की
अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ने कांग्टो चोटी फतह करने की सराहना की
ईटानगर, आठ दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) के टी परनाइक ने सोमवार को कहा कि 11वें पैरा स्पेशल फोर्सेज की टीम द्वारा कांग्टो चोटी पर सफल चढ़ाई से राज्य के पर्वतारोहण मार्गों को अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोहियों के लिए खोलने का मार्ग प्रशस्त होगा।
उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान से साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और आजीविका के नए अवसर पैदा होंगे। टीम को बधाई देते हुए उन्होंने इस उपलब्धि को राज्य और भारतीय सेना के लिए महत्वपूर्ण तथा इसे अरुणाचल प्रदेश के पर्वतारोहण इतिहास में एक निर्णायक क्षण बताया।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यहां लोक भवन में 11वें पैरा स्पेशल फोर्सेज के पर्वतारोहियों के साथ बातचीत में परनाइक ने उनके दृढ़ संकल्प की प्रशंसा करते हुए कहा कि टीम ने न केवल राज्य की सबसे ऊंची चोटी पर विजय प्राप्त की, बल्कि भविष्य के अभियानों के लिए एक मार्ग भी निर्धारित किया है।
राज्यपाल ने उनसे साहस, अनुशासन और उत्कृष्टता को प्रतिबिंबित करने वाले चुनौतीपूर्ण पर्वतारोहण अभियानों को जारी रखने का आग्रह किया। परनाइक ने कांग्टो की चोटी पर 26 नवंबर को पहली बार तिरंगा फहराये जाने को ऐसा क्षण बताया जो राज्य की सामूहिक स्मृति में अंकित रहेगा।
चौथी कोर के जीओसी ने तवांग के खिरमू हेलीपैड से 18 सदस्यीय इस टीम को तीन नवंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। पूर्वी कमान के जीओसी-इन-सी (जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ) ने 30 नवंबर को पश्चिमी कामेंग जिले के दिरांग में उन्हें हरी झंडी दिखाई।
भाषा आशीष देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



