अरुणाचल प्रदेश भारत का अविभाज्य अभिन्न अंग : मुख्यमंत्री पेमा खांडू |

अरुणाचल प्रदेश भारत का अविभाज्य अभिन्न अंग : मुख्यमंत्री पेमा खांडू

अरुणाचल प्रदेश भारत का अविभाज्य अभिन्न अंग : मुख्यमंत्री पेमा खांडू

:   Modified Date:  April 2, 2024 / 08:54 PM IST, Published Date : April 2, 2024/8:54 pm IST

ईटानगर, दो अप्रैल (भाषा) मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मंगलवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अविभाज्य अभिन्न अंग है। उन्होंने बीजिंग द्वारा राज्य में 30 और स्थानों के लिए चीनी नामों की घोषणा को ‘‘एक और नौटंकी’’ करार दिया।

खांडू ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के गौरवान्वित नागरिक और देशभक्त लोग चीन की ऐसी हरकतों को खारिज कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘चीन की एक और नौटंकी। भारत का एक गौरवान्वित नागरिक और अरुणाचल प्रदेश का मूल निवासी होने के नाते, मैं अरुणाचल प्रदेश के आंतरिक स्थानों के (चीनी) नामकरण के इस कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं, जो भारत का अभिन्न अंग है।’’

विदेश मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश के स्थानों का नाम बदलने की चीन की कोशिशों को मंगलवार को दृढ़ता से खारिज करते हुए कहा कि ‘‘मनगढ़ंत नाम’’ रख देने से यह वास्तविकता बदल नहीं जाएगी कि यह राज्य भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा ‘‘ था, है और हमेशा रहेगा।’’

अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा पेश करने की चीन की हालिया कोशिशों के बीच बीजिंग ने भारतीय राज्य में विभिन्न स्थानों के 30 नए नामों की चौथी सूची जारी की है।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)