अरुणाचल प्रदेश के नेताओं ने अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों की सराहना की
अरुणाचल प्रदेश के नेताओं ने अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों की सराहना की
ईटानगर, चार सितंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उपमुख्यमंत्री चौना मीन समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने अगली पीढ़ी के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) ढांचे की सराहना करते हुए इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया है। उन्होंने कहा कि यह कदम ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन और व्यापार को आसान बनाने के दृष्टिकोण’ के अनुरूप है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बुधवार को नयी दिल्ली में जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में शामिल हुए मीन ने कहा कि चर्चा ‘‘सार्थक और रचनात्मक’’ रही एवं इससे भारत की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।
उपमुख्यमंत्री मीन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अरुणाचल प्रदेश लगातार नए सुधारों और पहल को अपनाने में सबसे आगे रहा है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि जीएसटी का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे, हम कर दरों, छूटों, नियमों में संशोधन और प्रशासनिक प्रक्रियाओं से संबंधित किसी भी आवश्यक बदलाव को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
खांडू ने भी एक बयान में इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साहसिक दृष्टिकोण ने अब ठोस आकार ले लिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘जीएसटी परिषद ने सर्वसम्मति से केंद्र सरकार के अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों के प्रस्तावों का समर्थन किया है। यह अभूतपूर्व पहल नागरिकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिससे किसानों, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम), व्यापारियों, महिलाओं, युवाओं और मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी।’’
मुख्यमंत्री ने ‘‘ऐतिहासिक बदलाव’’ के लिए मोदी और सीतारमण की सराहना करते हुए कहा कि ये सुधार ‘‘केवल कर ढांचे में बदलाव नहीं हैं, बल्कि आजीविका को मजबूत करने और भारत की आर्थिक गति को शक्ति देने की दिशा में निर्णायक कदम हैं।’’
भाषा आशीष नरेश सुरेश
सुरेश

Facebook



