अरुणाचल में कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए |

अरुणाचल में कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए

अरुणाचल में कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : July 15, 2022/1:04 pm IST

ईटानगर, 15 जुलाई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 43 और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शुक्रवार को बढ़कर 64,835 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 45 मामले सामने आए थे, जो बीते एक पखवाड़े में एक दिन में सबसे अधिक मामले थे।

राज्य निगरानी अधिकारी लोबसांग जैम्पा ने कहा कि मृतकों की संख्या 296 बनी हुई है।

जैम्पा ने कहा कि बीते कुछ महीने तक कोविड-मुक्त रहे अरुणाचल प्रदेश में एक जुलाई के बाद से संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 222 है जबकि 64,317 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं।

भाषा जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)