जब तक हिंदू बहुसंख्यक हैं, भारत सुरक्षित है : तोगड़िया

जब तक हिंदू बहुसंख्यक हैं, भारत सुरक्षित है : तोगड़िया

जब तक हिंदू बहुसंख्यक हैं, भारत सुरक्षित है : तोगड़िया
Modified Date: December 10, 2025 / 01:10 am IST
Published Date: December 10, 2025 1:10 am IST

कोटा (राजस्थान), नौ दिसंबर (भाषा) विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पूर्व नेता और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को कहा कि जब तक हिंदू बहुसंख्यक हैं, देश सुरक्षित है।

वे कोटा शहर के रंगबाड़ी मोहल्ले में आयोजित हिंदू धर्म सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। यह सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद द्वारा देश को “बांटने” और हिंदू संस्कृति को “नष्ट” करने की “साजिश” के विरुद्ध हिंदुओं में जागरूकता और एकता लाने के लिए आयोजित किया गया था।

तोगड़िया ने कहा कि प्राचीन मान्यता के अनुसार हिंदू समाज हजारों वर्षों से अस्तित्व में है और उन्होंने सामाजिक एकता और सांस्कृतिक संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।

 ⁠

उन्होंने समुदाय से संगठित रहने और आर्थिक व व्यावसायिक रूप से मज़बूत बनने का आग्रह किया और कहा कि “अगर हिंदुओं का पतन होगा, तो उन्हें निश्चित रूप से नुकसान होगा।” उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि इस ज़मीन पर फिर कभी “जौहर” जैसी कोई घटना नहीं होगी।

भाषा प्रशांत शोभना

शोभना


लेखक के बारे में