Indore Pub News: शहर का सबसे चर्चित पब सील! आधी रात सरेआम हो रहा है ये काम, प्रशासन ने दबिश देकर की कार्रवाई, मालिकों को भी दी चेतावनी
Indore Pub News: शहर का सबसे चर्चित पब सील! आधी रात सरेआम हो रहा है ये काम, प्रशासन ने दबिश देकर की कार्रवाई, मालिकों को भी दी चेतावनी
Indore Pub News/Image Source: IBC24
- रिहायशी इलाके में हंगामा
- अंडर डॉग्स पब प्रशासन ने बंद किया
- रातभर म्यूजिक से परेशान लोग
इंदौर: Indore Pub News: शहर के अंडर डॉग्स पब को तेज आवाज़ में म्यूज़िक चलाने की शिकायत के बाद प्रशासन की टीम ने सील कर दिया। रिहायशी इलाके में स्थित इस पब के खिलाफ उस समय कार्रवाई की गई, जब आसपास के रहने वालों ने देर रात तक बज रहे जोर-शोर वाले म्यूज़िक को लेकर शिकायत दर्ज कराई।
अंडर डॉग्स पब प्रशासन ने बंद किया (Indore pub noise complaint)
प्रशासन की टीम में पुलिस और अन्य अधिकारी शामिल थे। शिकायत मिलने पर टीम मौके पर पहुँची और पब पर कार्रवाई करते हुए उसे बंद कर दिया। यह कार्रवाई उस पाबंदी और शहरी नियमों के तहत की गई, जिसे ध्वनि प्रदूषण और पब संचालन की समय सीमाओं को लेकर जारी किया गया था।
रातभर म्यूजिक से परेशान लोग (Indore pub closure)
Indore Pub News: इससे पहले भी शहर में ध्वनि प्रदूषण और देर रात तक पब-बार चलाने जैसे मामलों को लेकर कई बार कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद कई संचालक अभी भी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

Facebook



