Asaduddin Owaisi was furious at BJP, said - if their bus goes, they should

बीजेपी पर जमकर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा – इनका बस चले तो ये सीधे-सीधे आपकी जायदाद में हिस्सा मांग लें

Asaduddin Owaisi was furious at BJP, said - if their bus goes, they should directly ask for a share in your property : कोरोना काल में लाखों मजूदरों ने पलायन किया। मजदूर साइकिल से ही अपने घरे के लिए निकल पड़े। जिनमे से कई लोगों को शासन ने सहरानपुर में...

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : June 6, 2022/3:03 am IST

नई दिल्ली। कोरोना काल में लाखों मजूदरों ने पलायन किया। मजदूर साइकिल से ही अपने घरे के लिए निकल पड़े। जिनमे से कई लोगों को शासन ने सहरानपुर में क्वारंटाइन किया था और फिर यहां से उन्हें जाने के लिए बस की व्यवस्था की गई थी। दो साल से अधिक वक्त खड़ी हुई मजदूरों कि करीब 11 हजार साइकिलों को प्रशासन ने नीलाम कर दिया। जिसके बाद ओवेसी भड़क गए लेकिन प्रशासन ने इस संबंध में कुछ और ही सफाई दी है।

यह भी पढ़े :  जानिए Kia EV6 की वे खूबियां, जो इसे बनाती हैं सबसे स्पेशल electric कार 

ओवैसी ने इस संबंध में ओवैसी ट्विटर पर इससे जुड़े एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सरकारी कम्पनियों को बेचते-बेचते अब गरीबों की साइकिल भी बेच दी जा रही हैं। भाजपा का वश चले तो ये सीधे-सीधे आपकी जायदाद में हिस्सा मांग लें।’ ओवैसी ने पियूष राय के उस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें साइकिल का वीडियो शेयर किया गया और बेचे जाने की जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़े :  कमल हासन ने बॉक्स ऑफिस पर लाया तूफान, पीछे रह गए खिलाड़ी कुमार, दूसरे दिन की बंपर कमाई